खानपुर, समस्तीपुरः प्रखंड के करीब आधा दर्जन नर्सिग होम में सीओ रवींद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी की सूचना मिलते ही कई नर्सिग होम संचालक फरार हो गये. अधिकांश जगहों पर चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. वहां सामान्य कर्मी ही मिले. टीम ने सभी नर्सिग होम संचालकों से चिकित्सकों की डिग्री, पंजीयन और नर्सिग होम संचालन से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, सीओ के नेतृत्व वाली टीम में शामिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरुण कुमार महतो, थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार, एएसआई त्रिपुरारी पांडेय, लक्ष्मी कांत महतो इलमासनगर चौक स्थित देवा क्लीनिक में मरीजों व कंपाउंडर से पूछताछ की. चिकित्सक की डिग्री व क्लीनिक के पंजीयन की सत्यता को लेकर अभिलेख मांगा. हेल्थ केयर में जांच के दौरान डॉक्टर नहीं मिले. संचालक व कंपाउंडर को नर्सिग होम चलाने का पंजीयन संख्या व चिकित्सक की डिग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया. नेशनल हेल्थ केयर में चिकित्सक एमएम अली ने खुद की डिग्री बीएएमएस व एनएएमएस बताया. मौके पर कोई ठोस कागजात नहीं दिया गया. इसी तरह शोभन बड़गांव में भी चिकित्सक नहीं मिले उनके बाहर से आने की बात कही गयी.
जिले को भेजी जायेगी रिपोर्ट
जांच टीम में शामिल डा. अरुण कुमार महतो ने कहा कि नर्सिग होम की रिपोर्ट जिला को भेजी जायेगी. इसको लेकर क्लीनिकों में मौके पर पायी गयी, स्थिति की समीक्षा की जा रही है. इस बीच सभी नर्सिग होम संचालकों को चिकित्सकों की डिग्री और नर्सिग होम संचालन से संबंधित कागजात की प्रति उपलब्ध कराने को कहा गया है. अभिलेख समय सीमा के अंदर उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी.