मायूसी. भोला टॉकिज गुमटी पर आरओबी का निर्माण फंसा
Advertisement
इंजीनियर ने लौटाया नक्शा
मायूसी. भोला टॉकिज गुमटी पर आरओबी का निर्माण फंसा समस्तीपुर : शहर के भोला टॉकिज रेलवे गुमटी नंबर 53 पर पुल निर्माण का मामला अधर में लटक गया है. रेलवे के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता(हाजीपुर) ने पुल का नक्शा लौटा दिया है. साथ ही नक्शे में सुधार कर फिर से भेजने का निर्देश दिया […]
समस्तीपुर : शहर के भोला टॉकिज रेलवे गुमटी नंबर 53 पर पुल निर्माण का मामला अधर में लटक गया है. रेलवे के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता(हाजीपुर) ने पुल का नक्शा लौटा दिया है. साथ ही नक्शे में सुधार कर फिर से भेजने का निर्देश दिया है. मुख्य अभियंता ने दूसरी बार आरओबी का नक्शा वापस किया है. मुख्यालय से आरओबी का नक्शा लौटने पर निर्माण विभाग के स्थानीय अभियंताओं ने फिर से इस पर काम करना शुरू किया है.
इससे निकट भविष्य में उक्त गुमटी पर पुल बनना संदिग्ध हो गया है. पुल के बन जाने से शहर के पंजाबी कॉलोनी, धर्मपुर, चकनूर, ताजपुर रोड आदि क्षेत्र के लोगों की जाम की समस्या दूर हो जाती. पुल नहीं रहने के कारण उक्त क्षेत्र के लोगों को रोज गुमटी पर घंटों जाम में फंसना पड़ता है.
बता दें कि रेलवे ने उक्त गुमटी पर पुल बनाने की स्वीकृति दे रखी है. इसके लिए करीब 13 करोड़ रुपये की योजना भी बनायी थी तथा रेलवे ने कार्य कराने के लिए दस लाख रुपये एडवांस भी दे रखा है. लेकिन मामला राज्य सरकार की ओर से फंसा है.
कहां फंसा है आरओबी निर्माण का मामला : सूत्रों ने बताया कि गुमटी पर आरओबी रेलवे व राज्य सरकार मिल कर बनाती है. रेलवे सिर्फ रेल लाइन के ऊपर पुल बनाता है. पुल का पहुंच पथ राज्य सरकार अपने खर्च पर बनाती है. अथवा राज्य सरकार निर्माण पर खर्च होने वाली राशि रेलवे को देकर उन्हीं को पुल बनाने को कहती है. पुल का नक्शा बनाने वाले रेलवे के निर्माण विभाग के अभियंता बताते हैं कि रेलवे पुल बनाने को तैयार है. रेलवे क्षेत्र के बाद पुल के पहुंच पथ को लेकर समस्या आ रही है. जहां पर पुल बनाया जाना है वहां पूर्व से कई मकान बने हैं, जिसका अधिग्रहण व उसे खाली कराना आसान नहीं होगा. उक्त स्थल पर कई मार्केंटिंग कॉम्पलेक्स भी बने हैं. जो पुल बनने में सबसे बड़ा बाधक है. चर्चा है कि राज्य सरकार की ओर से मामला इसी कारण फंसा है.
आरओबी का स्थान बदलने पर भी हुआ था विचार: गुमटी से अलग हट कर पुल बनाने पर रेलवे और राज्य सरकार के साथ वार्ता हुई थी. लेकिन इस पर भी बात आगे नहीं बढ़ पायी. चुकी गुमटी के आसपास घनी आबादी है. जगह कम होने से पुल निर्माण में परेशानी हो रही है. चर्चा है कि बाद में दोनों विभाग के अधिकारियों ने माना कि जहां गुमटी है, वहीं पर किसी तरह पुल बना दिया जाये.
रोजाना 70 मेल एक्सप्रेस गुजरती है गुमटी से : रेलवे सूत्रों ने बताया कि 53 नंबर गुमटी समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खंड पर स्थित है. इस खंड पर रोजना 70 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं. इसके अलावा 30-40 माल ट्रेन व पैसेंजर गाडि़यां हैं. फलस्वरूप हर पांच से दस मिनट बाद गुमटी को बंद कर दिया जाता है. इससे गुमटी के दोनों ओर लगभग दिनभर जाम लगा रहता है. गुमटी पर जाम के कारण समस्तीपुर-ताजपुर रोड भी प्रभावित होता है. जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
चीफ इंजीनियर पुल (निर्माण) ने दूसरी बार लौटाया नक्शा
आरओबी के नक्शे में फिर सुधार का दिया निर्देश
उप मुख्य अभियंता निर्माण ने नये सिरे से शुरू किया नक्शे का कार्य
प मुख्य अभियंता निर्माण ने नये सिरे से शुरू किया नक्शे का कार्य
सुधार कर भेजा जायेगा नक्शा
मुख्य अभियंता पुल(निर्माण) हाजीपुर ने आरओबी का नक्शा पुन: संशोधन के लिए लौटा दिया है. नक्शे में फिर से सुधार कर भेजा जायेगा. नक्शा पास होने और राज्य सरकार से अनुमति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
सौरभ मिश्रा, उपमुख्य अभियंता (निर्माण),
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement