तैनात होमगार्ड को दिये कई निर्देश
Advertisement
एसपी ने लाइन में लगकर बनवाया लाइसेंस
तैनात होमगार्ड को दिये कई निर्देश सुरक्षा का लिया जायजा समस्तीपुर : एसपी नवल किशोर सिंह सोमवार को डीटीओ कार्यालय पर लाइसेंस बनवाने पहुंचे. वैसे तो एसपी को अचानक देख कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन कुछ देर के बाद जब लोगों को वास्तविकता का पता चला तो वे एसपी […]
सुरक्षा का लिया जायजा
समस्तीपुर : एसपी नवल किशोर सिंह सोमवार को डीटीओ कार्यालय पर लाइसेंस बनवाने पहुंचे. वैसे तो एसपी को अचानक देख कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन कुछ देर के बाद जब लोगों को वास्तविकता का पता चला तो वे एसपी के इस कार्यशैली का गुनगान करने लगे. बताया जाता है कि एसपी के पास स्मार्ट कार्ड वाला ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इसे बनवाने के लिए वे सोमवार को डीटीओ कार्यालय पहुंचे थे.
कार्यालय में इन्होंने आम आवेदकों की तरह ही लाइसेंस बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी की. बाद में इन्होंने कार्यालय के बाहर जमा हो रही भीड़ एवं उसके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. कार्यालय के बाहर लाइन में लगे लोगों को जहां उन्होंने बारी-बारी से शांतिपूर्वक तरीके से काम करवाने की सलाह दी, वहीं ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों को कार्यालय की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement