15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट काउंटर पर बिना नेम प्लेट था कर्मी, लगी क्लास

सीनियर डीसीएम ने स्टेशन का किया औचक निरीक्षण समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के नवपदस्थापित सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने रविवार सुबह स्थानीय स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बुकिंग काउंटर में बिना नेम प्लेट के कर्मी को काम करता देख सीनियर डीसीएम ने उसकी क्लास लगायी और आगे से नेम प्लेट लगाकर […]

सीनियर डीसीएम ने स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के नवपदस्थापित सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने रविवार सुबह स्थानीय स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बुकिंग काउंटर में बिना नेम प्लेट के कर्मी को काम करता देख सीनियर डीसीएम ने उसकी क्लास लगायी और आगे से नेम प्लेट लगाकर काम करने का निर्देश दिया. साथ ही स्टेशन अधीक्षक व पीआरएस में सीआरएस को पिक आवर में खुद भी टिकट काटने का निर्देश दिया. पार्सल घर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर में वर्षों से पड़े बेकार पार्सल को डिस्पोज कराने को कहा. उन्होंने मुख्य टीटीइ कार्यालय,
पूछताछ केंद्र, यात्री विश्रामालय, पीआरएम आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसीएम यू एस जयसवाल, एसएस सतीश कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक(माल) मनिक चंद्र आदि भी थे.
रिटायरिंग रूम के बेड पर बिछी थी फटी चादर, निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम ने देखा की रिटायरिंग रूम के कमरा नंबर दो के बेड पर फटी चादर बिछायी गयी है. सीनियर डीसीएम ने संबंधित अधिकारी को कहा कि कमरा लेने के लिए यात्री पैसा देते हैं. इस पर स्वच्छ व सुंदर चादर बिछाएं. निरीक्षण के दौरान कर्मियों ने बताया कि कमरा नंबर एक व तीन का ऐसी जेनेरेटर पर नहीं चलता है. सिर्फ बिजली रहने पर ही चलता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. वहीं चेक आउट का समय आठ बजे कर दिए जाने के कारण यहां यात्री कम ठहरना चाह रहे हैं.
बाइक स्टैंड बंद रहने से परेशानी
निरीक्षण के दौरान परिसर में यात्रियों ने सीनियर डीसीएम को बताया कि करीब दो महीने से स्टेशन का बाइक स्टैंड बंद है. इससे यात्रियों को बाइक लगाने में परेशानी हो रही है. लोग परिसर में जहां-तहां बाइक लगा देते हैं. इससे आने जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही है. वहीं आरपीएफ व जीआरपी फाइन भी कर देते हैं. उन्होंने यात्रियों को जल्द बाइक स्टैंड चालू कराने का भरोसा दिलाया.
सीआरएस व स्टेशन अधीक्षक ने भी काटे टिकट
जीएम का दौरा आज
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल का दौरा करेंगे. श्री मिश्र पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर) के महाप्रबंधक हैं वे पूर्व मध्य रेलवे(हाजीपुर) के भी चार्ज में हैं. रेलवे सूत्रों ने बताया कि महाप्रबंधक समस्तीपुर रेलमंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान मंडल में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा होगी. इसके अलावा वह स्थानीय स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे. जीएम के दौरा को देखते हुए रविवार को भी डीआरएम कार्यालय में डीआरएम सुधांशु शर्मा के नेतृत्व में शाखा अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें