23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय डढ़िया बेलार का तोड़ा ताला

समस्तीपुर : अज्ञात लोगों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय डढि़या बेलार का ताला तोड़ दिया. घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र झा को शुक्रवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर हुई. उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों व मुफस्सिल पुलिस को दी है. गुरुवार को विद्यालय अवधि समाप्त होने के बाद एचएम समेत सभी […]

समस्तीपुर : अज्ञात लोगों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय डढि़या बेलार का ताला तोड़ दिया. घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र झा को शुक्रवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर हुई. उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों व मुफस्सिल पुलिस को दी है.

गुरुवार को विद्यालय अवधि समाप्त होने के बाद एचएम समेत सभी शिक्षक चले गये. एचएम का बताना है कि जब शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे वापस स्कूल पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ पाया. वर्ग कक्ष के ताला पर भी उसे तोड़े जाने के लिए किये गये प्रयास का निशान देखा. अंदर पहुंचने पर कार्यालय के अभिलेख सुरक्षित मिले, जिसके बाद तत्काल इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी.

पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों और बच्चों ने बताया कि विद्यालय परिसर में आये दिन असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगा रहता है. एचएम ने आशंका जतायी है कि मध्याहृन भोजन का चावल, बर्तन एवं अन्य उपयोगी व कीमती सामान की चोरी के उद्देश्य कार्यालय का ताला तोड़ा गया है. किसी की आहट सुनकर अज्ञात लोग मौके से भाग निकले होंगे. जिसके कारण सभी सामान सुरक्षित बच गये. एचएम ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अविलंब कदम उठाने की गुजारिश की है. यहां बताते चलें कि इस विद्यालय में पहले भी जुलाई 2015 में कार्यालय व वर्ग कक्ष का ताला तोड़ कर मिड डे मील का 10 बोरा चावल अज्ञात लोग चुरा ले गये थे. इस संबंध में तत्कालीन एचएम रबींद्र कुमार ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. इस बीच उनका स्थानांतरण हो गया. जिसके बाद नये एचएम के रुप में वीरेंद्र झा ने करीब दो महीने पहले ही प्रभार ग्रहण किया है. एचएम का कहना है कि इन्हीं समस्याओं से आजिज आकर तत्कालीन एचएम ने इस विद्यालय से अपना स्थानांतरण करा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें