14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना के बाद सड़क पर उतरे लोग

ताजपुर (समस्तीपुर) : पूर्व की घटनाओं से अगर प्रशासन ने सबक लिया होता तो आज चार लोगों की मौत नहीं होती. प्रशासन की लापरवाही से नाराज लोग हादसे के बाद सड़क पर उतर आये. लोगों ने कोल्ड स्टोरोज चौक के पास एनएच-28 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सड़क के […]

ताजपुर (समस्तीपुर) : पूर्व की घटनाओं से अगर प्रशासन ने सबक लिया होता तो आज चार लोगों की मौत नहीं होती. प्रशासन की लापरवाही से नाराज लोग हादसे के बाद सड़क पर उतर आये. लोगों ने कोल्ड स्टोरोज चौक के पास एनएच-28 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि यह एनएच का दुर्घटना जोन है.

लंबे समय से इस स्थल पर गोलंबर की मांग की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों ने गोलंबर निर्माण का आश्वासन तो दिया है, लेकिन अबतक गोलंबर निर्माण नहीं हो सका है. इससे इस जगह पर आये दिन दुर्घटना होती रही है़ बाद में एसडीओ प्रज्ज्वल कुमार, डीएसपी मो तनवीर अहमद , बीडीओ व सीओ ने लोगों को समझाया तब जा कर लोग माने. एसडीओ ने गोलंबर व ब्रेकर बनवाने के लिये एनएचआइ विभाग से बात करने की बात कहीं तब लोगों ने जाम खत्म किया.

आधा दर्जन लोगों की जा चुकी है जान, ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक पर यह पहली घटना नहीं है़ तीन वर्ष पूर्व भी मुजफ्फरपुर से देवघर जा रहे कांवरियों से भरी बस पलट गयी थी, जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. दुर्घटना का मुख्य कारण वाहनों के अधिक स्पीड का होना, सड़क किनारे टेंपो खड़ा कर सवारी को बैठाना है.
लोगों ने दी श्रद्धांजलि, स्थानीय मोतीपुर डाकघर परिसर में भाकपा माले द्वारा दुर्घटना में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया़ अध्यक्षता वासुदेव राय ने की़ मौके पर विजय कुमार, वंदना सिंह, दीपन कुमार, अर्जुन शर्मा, बिन्देश्वर साह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शैल देवी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें