ताजपुर (समस्तीपुर) : पूर्व की घटनाओं से अगर प्रशासन ने सबक लिया होता तो आज चार लोगों की मौत नहीं होती. प्रशासन की लापरवाही से नाराज लोग हादसे के बाद सड़क पर उतर आये. लोगों ने कोल्ड स्टोरोज चौक के पास एनएच-28 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि यह एनएच का दुर्घटना जोन है.
लंबे समय से इस स्थल पर गोलंबर की मांग की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों ने गोलंबर निर्माण का आश्वासन तो दिया है, लेकिन अबतक गोलंबर निर्माण नहीं हो सका है. इससे इस जगह पर आये दिन दुर्घटना होती रही है़ बाद में एसडीओ प्रज्ज्वल कुमार, डीएसपी मो तनवीर अहमद , बीडीओ व सीओ ने लोगों को समझाया तब जा कर लोग माने. एसडीओ ने गोलंबर व ब्रेकर बनवाने के लिये एनएचआइ विभाग से बात करने की बात कहीं तब लोगों ने जाम खत्म किया.