समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से बी पीएल परिवारों को दी जाने वाली स्मार्ट कार्ड की समय सीमा बढ़ा दी गयी है. पहले फरवरी 2016 तक इसकी वैधता थी. वहीं अब इसे बढाकर सितंबर 2016 तक कर दिया गया है. इससे जिले के दस हजार से अधिक बीपीएल परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा.
वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि इसके लिये बीमा कंपनी की ओर से पंचायत व ग्रामीण स्तरों पर कैंप लगाकर स्मार्ट कार्ड का पंजीयन किया जा रहा है. पंजीयन के लिये 30 रुपये का शुल्क बीपीएल कार्डधारक को अदा करना होगा. स्मार्ट कार्ड धारकों को सलाना तीस हजार तक की स्वास्थ्य लाभ मुफ्त दिया जाता है.
सूचीबद्ध अस्पताल : सदर अस्पताल , अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा, अनुमंडलीय अस्पताल, दलसिंहसराय, रेफरल अस्पताल ताजपुर, राजकमल नर्सिंग होम, मोहनपुर रोड़,अपोलो डेंटल, चिनी मील, मां धुमवती अस्पताल, पंजाबी कॉलोनी, विष्णु सेवा सदन अस्पताल, आदर्शनगर, काशीपुर , संजीव पॉली क्लिनिक, एऩएच़ 28, दलसिंहसराय, समस्तीपुर आई अस्पताल, मोहनपुर रोड, खुशी अस्पताल, एसडी अस्पताल, दलसिंहसराय,
शिक्षा हेल्थ केयर सेन्टर पुसा, जीवन सहारा अस्पताल, राजधानी रोड़ ताजपुर, पुष्पलता देवी चाईल्ड अस्पताल, आदर्शनगर ,महावीर अस्पताल, गंज दलसिंहसराय,राज अस्पताल, काशीपुर रोड़ , शिवांगी नर्सिग होम, हरपुर एलौथ,साक्षी अस्पताल, लखंतपुरगंज, दलसिंहसराय,अनुमंडलीय अस्पताल पूसा, समस्तीपुर.