11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब से संबंधित कांडों में नहीं चलेगी कोताही

मंथन. डीआइजी ने की समीक्षा बैठक, कहा डीआइजी ने बुधवार को समस्तीपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक लंबित कांडों में तेजी लाने के साथ-साथ शराब बंदी को पूर्ण रूप से लागू करने का दिया निर्देश थानावार की लंबित कांडों की समीक्षा, अनुसंधान में तेजी लाने का दिया निर्देश समस्तीपुर : डीआइजी सुकन पासवान […]

मंथन. डीआइजी ने की समीक्षा बैठक, कहा

डीआइजी ने बुधवार को समस्तीपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
लंबित कांडों में तेजी लाने के साथ-साथ शराब बंदी को पूर्ण रूप से लागू करने का दिया निर्देश
थानावार की लंबित कांडों की समीक्षा, अनुसंधान में तेजी लाने का दिया निर्देश
समस्तीपुर : डीआइजी सुकन पासवान ने कहा है कि कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी. दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई होगी. खासकर शराब बरामदगी से जुड़े आरोपितों को किसी भी हालत में बख्सा नहीं जायेगा. आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जायेगी. डीआइजी श्री पासवान बुधवार को समस्तीपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ थानाध्यक्षों को भी टास्क दिया. डीआइजी ने शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जारी किये गये आदेश से सभी थानाध्यक्षों को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में शराब बंदी को सही तरीके से लागू करें. अन्यथा जिस थाना क्षेत्र में शराब निर्माण से जुड़े मामले सामने आये उस थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को अपनी कुरसी से हाथ धोना पड़ेगा़ इतना ही नहीं, सजा के तौर पर उक्त थानाध्यक्ष को अगले दस वर्षों तक किसी भी थाना का इंचार्ज नहीं बनाया जायेगा.
डीआइजी ने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की साथ ही इसके अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. इन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कांडों के फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने नहीं तो उनपर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीआइजी के साथ-साथ एसपी नवल किशोर सिंह, एएसपी आमिर जावेद, पीपी हेमेंद्र कुमार,
दर डीएसपी तनवीर अहमद, दलसिंहसराय एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, पटोरी डीएसपी रविस कुमार, मुफस्सिल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कुमार कीर्ति, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, विभूतिपुर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार, मथुरापुर ओपी प्रभारी परमानंद लाल कर्ण, वारिसनगर थानाध्यक्ष विश्वनाथ रवि, खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर, कल्याणपुर थानाध्यक्ष अमजद अली, सरायरंजन थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, ताजपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष राजा, चकमेहसी थानाध्यक्ष संजय कुमार, हलई ओपी प्रभारी शिव कुमार पासवान, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष इकबाल अहमद, सिंघिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित रोसड़ा, पटोरी, दलसिंहसराय, अंगारघाट, हसनपुर, घटहो, वैनी ओपी एवं बंगरा के थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें