समस्तीपुर : 31 मई तक सभी जनशिकायातों का निबटारा कर लें. इसके साथ ही अगामी 31 अक्टूबर तक सभी अंचलों से क म्पलाइंस रिपोर्ट तैयार कर लें . उक्त बातें अपर समाहर्त्ता संजय उपाध्याय ने सभी अंचलाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक में निर्देश दिया.
उन्होंने सभी अंचलों से सैरात से संबंधित दस्तावेजों को उपस्थित करने का भी आदेश दिया. इसके साथ ही दखल देहानी, अभियान बेसेरा के मामलों में तेजी लाने का हिदायत दी. जिससे अधिक से अधिक लाभुकों को इसका लाभ मिल सके. जन शिकायत निवारण अधिनियम के लागू होने के बाद विगत लंबित मामलों को अविलंब निबटारे का भी आदेश दिया. इस अवसर पर सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.