समस्तीपुर : जिले में बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की.
Advertisement
समय रहते प्रभावित होनेवाली जनसंख्या का करें आकलन
समस्तीपुर : जिले में बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की. इसमें जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को बाढ़ प्रवण क्षेत्र के पंचायत, गांव एवं प्रभावित होने वाली जनसंख्या का आकलन कर लेने का निर्देेश दिया. साथ ही बाढ़ के समय सरकार के […]
इसमें जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को बाढ़ प्रवण क्षेत्र के पंचायत, गांव एवं प्रभावित होने वाली जनसंख्या का आकलन कर लेने का निर्देेश दिया. साथ ही बाढ़ के समय सरकार के राहत वितरण के कार्य का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए पंचायत स्तर पर सरकारी कर्मी, स्वयंसेवी संस्था एवं प्रभावित क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों का मोबाइल नंबर संधारित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने प्रभावित जनसंख्या एवं पशुधन का आकलन कर मानव एवं पशु दवा, पशु चारा तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए तैयारी कर लेने का निर्देश दिया. सुरक्षित स्थलों को चिह्नित कर उस स्थान पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को दिया गया. हरेक अंचलों में वर्षा मापक यंत्र का कार्यरत अवस्था में रखने, नाव, मोटरवोट, लाइफ जैकेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता आपदा का दिया गया. बैठक में अवगत कराया गया कि समस्तीपुर जिला का मोहनपुर, विद्यापतिनगर, मोहिउद्दीनगर, पटोरी, बिथान, सिंघिया, हसनपुर, कल्याणपुर बाढ़ प्रभावित प्रखंड हैंं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement