उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार चौक पर एक बाइक की डिग्गी से उच्चकाें ने एक लाख रुपये निकाल गायब करने का मामला प्रकाश मेें आया है. यह घटना मंगलवार की शाम की बतायी जाती है. इस संबंध में पीड़ित ने बुधवार को घटना की सूचना पुलिस को दी है.
खानपुर थाना क्षेत्र के नथ्थुद्वार निवासी व दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के सचिव राम चरण महतो ने पुलिस को दिये आवेदन मे कहा है कि मंगलवार को स्थानीय बिहार ग्रामीण बैक से डेढ लाख रुपये की निकासी कर पच्चास हजार रुपये जेब में रखा व एक लाख रु पये बाइक की डिग्गी में रखकर पान खाने गया. इसी बीच किसी ने एक लाख रुपये गायब कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन करने मे जुट गयी है.