25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंघिया में बने आरपीएफ पोस्ट

समस्तीपुरः मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की दूसरी बैठक गुरुवार को डीआरएम कार्यालय सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता डीआरएम अरुण मलिक ने की. इसमें समिति के 24 सदस्यों में से 18 सदस्य व मंडल के शाखा अधिकारियों ने भाग लिया. अध्यक्षता करते हुए डीआरएम श्री मलिक ने मंडल की उपलब्धियों व यात्री सुविधा संबंधी कार्यो […]

समस्तीपुरः मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की दूसरी बैठक गुरुवार को डीआरएम कार्यालय सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता डीआरएम अरुण मलिक ने की. इसमें समिति के 24 सदस्यों में से 18 सदस्य व मंडल के शाखा अधिकारियों ने भाग लिया. अध्यक्षता करते हुए डीआरएम श्री मलिक ने मंडल की उपलब्धियों व यात्री सुविधा संबंधी कार्यो की चर्चा की. समिति सदस्यों ने स्टेशनों व गाड़ियों की सफाई व्यवस्था, गाड़ियों का ससमय परिचालन व अन्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाये जाने के प्रस्ताव व इसके लिए आवश्यक सुझाव दिये.

ट्रेन विलंब पर चर्चा

सदस्य राम बहादुर सिंह ने समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड के बीच सवारी गाड़ी का विलंब परिचालन की चर्चा करते हुए सिंघियाघाट स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट बनाने की मांग की. साथ ही एप्रोच पथ का जीर्णोद्धार कराये जाने की बात कही. डीआरएम ने सदस्यों को जिम्मेवारी दी कि अगर उनके क्षेत्र में कोई भी एनजीओ यदि किसी प्रकार की सुविधा यात्रियों को स्टेशन पर या परिसर में देने की इच्छा रखता है तो सदस्यगण उन्हें बताये रेल प्रशासन को यह सेवा स्वीकार्य होगा. डीआरएम ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनके सुझावों को गंभीरता से लिया गया है.

आवश्क कार्यवाही जल्द ही की जायेगी. सदस्यों का स्वागत समिति के सचिव सह सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायूं ने की. धन्यवाद ज्ञापन एडीआरएम बीएस दोहरे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें