विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के सुहानीपुर गांव से शनिवार को अगवा किये गये एक किशोरी को दलसिंहसराय के रामपुर जलालपुर से बरामद कर लिया है़ जिसे मेडिकल जांच के लिये समस्तीपुर भेजा गया है़ घटना को लेकर अगवा हुए किशोरी के भाई ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ पुलिस को दिये जानकारी में बताया गया था कि अपहृत किशोरी दशम वर्ग की छात्रा है़ शनिवार को विद्यापतिनगर चौक स्थित स्टडी प्वाइंट में रोज की तरह कोचिंग पढ़ने गयी थी़
जहां से गांव के एक युवक कमलेश राय को आरोपित करते हुए कहा था कि शादी की नियत से जबरन उसकी नाबालिग बहन को वह अपहरण कर कहीं ले गया है़ मामला दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुट गयी थी़ रविवार को परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी युवक ने किशोरी को दलसिंहसराय के रामपुर जलालपुर में रखे है़
पुलिस के वहां पहुंचने पर आरोपी युवक फरार हो गया़ अगवा किशोरी को पुलिस वहां से बरामद कर मेडिकल जांच के लिये समस्तीपुर ले गयी है़ एसएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है़ कहा कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ इधर, किशोरी के बरामद हो जाने से उसके परिवार वालों ने राहत की सांस ली है. पुलिस घटना के तह में पहुंचने के लिए कदम उठा रही है.