18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में बम विस्फोट समस्तीपुर में हाइअलर्ट

समस्तीपुर : छपरा कोर्ट में हुए बम विस्फोट को देखते हुए समस्तीपुर के एसपी नवल किशोर सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. सुबह छपरा में घटना के बाद स्थानीय व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस की एक विशेष टीम ने कोर्ट […]

समस्तीपुर : छपरा कोर्ट में हुए बम विस्फोट को देखते हुए समस्तीपुर के एसपी नवल किशोर सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. सुबह छपरा में घटना के बाद स्थानीय व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस की एक विशेष टीम ने कोर्ट के विभिन्न क्षेत्रों की जांच की. इसके अलावा जिले के दलसिंहसराय, रोसड़ा व पटोरी कोर्ट में तैनात पुलिस कर्मियों को सर्तक रहने को कहा गया है.

एसपी के निर्देश के अनुसार कोर्ट में आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. खास कर कोर्ट हाजत के पास पुलिस बलों को चौकस रहने को कहा गया है. एसपी ने कोर्ट में आने वाली महिलाओं पर भी नजर रखने को कहा है. गौरतलब है कि जिले के मंडल कारा कई शातिर व इनामी अपराधी बंद है. जिनके तार दूसरे जिले के शातिर अपराधी गिरोह से जुड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें