18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति केंद्र. डीडीसी ने केंद्र का लिया जायजा

10 बेड का बनेगा अतिरिक्त वार्ड नशामुक्ति केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया मॉक ड्रील समस्तीपुर : सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र को अब और विकसित किया जाएगा. इस केंद्र के साथ-साथ 10 बेड का अतिरिक्त वार्ड भी बनाया जाएगा. जिसको लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है. 10 बेड वाला अतिरिक्त वार्ड […]

10 बेड का बनेगा अतिरिक्त वार्ड

नशामुक्ति केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया मॉक ड्रील
समस्तीपुर : सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र को अब और विकसित किया जाएगा. इस केंद्र के साथ-साथ 10 बेड का अतिरिक्त वार्ड भी बनाया जाएगा. जिसको लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है. 10 बेड वाला अतिरिक्त वार्ड के जीर्णोद्धार को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अवध कुमार ने कार्यपालक अभियंता को एक पत्र लिखा है.
बता दें कि वर्तमान में कालाजार वार्ड में नशामुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है. इसी के बगल वाले वार्ड को 10 बेड वाला अतिरिक्त नशामुक्ति वार्ड में परिणत किया जायेगा. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता से एस्टीमेट की मांग की गयी है.
इधर, शनिवार को डीडीसी अफजालुर रहमान ने शनिवार को सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान इन्होंने मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्था, दवा, ट्रेंड चिकित्सक एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली.
सदर अस्पताल में स्थित नशामुक्ति केंद्र पर शनिवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. इसके आयोजन से नशामुक्ति केंद्र में भर्ती होने वाले मरीज का किस तरह से इलाज शुरू किया जाए उसकी प्रक्रिया एवं जानकारी से चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को अवगत कराया गया. इसमें एक व्यक्ति को मरीज के रूप में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
मौके पर मौजूद चिकित्सक से उसकी जांच करवायी गयी फिर तत्काल इसका इलाज शुरू हुआ. फिर उसे नशामुक्ति केंद्र के वार्ड में भर्ती कराया गया. इस समारोह को जीवंत करने में डीएस डॉ. एएन साही के साथ साथ डॉ. संजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान रहा.
डीडीसी ने पोलियो अभियान का किया शुभारंभ डीडीसी शनिवार को शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन करने सदर अस्पताल पहुंचे थे. यहां बच्चों को पाेलियो की खुराक पिला कर जिले भर में चलने वाले इस अभियान का डीडीसी ने शुभारंभ किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अवध कुमार, डीएस डा. एएन साही, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, डा. अनुरंजन सहित कई स्वास्थ्यकर्मी एवं डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें