21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन की मर्यादा बताते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम

कहीं कीर्तन, तो कहीं ध्वजारोपण के साथ मनी रामनवमी समस्तीपुर : लोगों को जीवन की मर्यादा व प्रेम ही बताने की बात भगवान राम के चरित्र में आती है. चाहे हनुमान को भक्ति का गूढ रहस्य. उन्होंने लोगों को ऐसे बेहतर जीवन की कला बतायी है. जिसका आज भी पालन करने से लोग उच्च विचार […]

कहीं कीर्तन, तो कहीं ध्वजारोपण के साथ मनी रामनवमी
समस्तीपुर : लोगों को जीवन की मर्यादा व प्रेम ही बताने की बात भगवान राम के चरित्र में आती है. चाहे हनुमान को भक्ति का गूढ रहस्य. उन्होंने लोगों को ऐसे बेहतर जीवन की कला बतायी है. जिसका आज भी पालन करने से लोग उच्च विचार व संकल्प के साथ जिंदगी बिता सकते है.
यें बातें मोहनपुर स्थित रामजानकी मंदिर में आयोजित राम कथा का प्रवचन करते हुए अशर्फी दास ने कहा. रामनवमी को लेकर यहां विशेष पूजा अर्चना की गयी. ठीक 12 बजे दिन में भगवान के मंदिर में उनकी जन्मोत्सव की शुरुआत की गयी. छह दिनों तक यह लगातार आयोजित की जायेगी.
वहीं रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों व मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह जगह मंदिरों में ध्वज की स्थापना की गयी. लोगों ने कीर्त्तन व मंडली का अायोजन किया है. इधर, सरायरंजन में रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को अख्तियारपुर स्थित शोखा स्थान शंभू नाथ के प्रांगण में स्थानीय लोगों द्वारा हनुमान के मंदिर में पंडित अभिराम दास ने वेद मंत्रोच्चार के साथ बजरंग बली की प्राण प्रतिष्ठा की. कहा कि हनुमान की पूजा करने से उनके भक्तों हर मनोकामनाएं पुरी होती है.
भगवान हमेशा अपने भक्तों के हृदय में वास करते है. मौके पर रमेश चौरसिया, जगदीश चौरसीया, अमरेश प्रसाद, राजेन्द्र चौरसिया, नागेश्वर चौरसिया, सहित दर्जनों लोग पूजा में शामिल हुए. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. उदापट्टी स्थित ब्रम्हस्थान में मां दुर्गा के मंदिर में चैती नवरात्रा काफी धूमधाम के साथ मनायी गयी.जिसमें महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही.वहीं पुलिस प्रशासन की हर क्षेत्र में मौजूदगी रही. दलसिंहसराय : अनुमंडल क्षेत्र में चैत रामनवमी
महोत्सव धूमधाम से मनाया गया़ हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु महिला-पुरुषों व बच्चों की लंबी कतारें देखी गयी. श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करते हुए इच्छित मनोकामना की पूर्ति की ईश्वर से कामना की़ दूसरी तरफ चैत नवरात्र को लेकर स्थापित पूजा पंडालों में महिला श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा का खोइंछा भरते हुये आराधना की़
मोहनपुर : जौनापुर ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में राम जन्मोत्सव मनाया गया़ कार्यक्रम का संयोजन दिनेश कुमार सिंह व राम प्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ उपस्थित लोगों ने मांग की कि जिस तरह से सोमनाथ मंदिर बनाने के लिए संसद ने अपनी भूमिका तय की थी़ उसी तरह की भूमिका अयोध्या स्थित राम मंदिर बनाने में संसद अपनी भूमिका तय करे़ मौके पर चन्द्र भूषण सिंह, रामचन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, उपेन्द्र सिंह, राजा सिंह, गुड्डू सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे़ रामनवमी के अवसर पर लोगों ने अपने घरों में हनुमान ध्वज को स्थापित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें