Advertisement
छात्र से 20 हजार की ठगी
समस्तीपुर :कचहरी स्थित एसबीआइ के एटीएम पर एक नाबालिग छात्र से अपराधियों द्वारा एक लाख 20 हजार रुपये दिखा कर 20 हजार की ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित मोहनपुर स्थित एक निजी विद्यालय के नौंवी का छात्र अभय प्रसाद यादव बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक डर के […]
समस्तीपुर :कचहरी स्थित एसबीआइ के एटीएम पर एक नाबालिग छात्र से अपराधियों द्वारा एक लाख 20 हजार रुपये दिखा कर 20 हजार की ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
पीड़ित मोहनपुर स्थित एक निजी विद्यालय के नौंवी का छात्र अभय प्रसाद यादव बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक डर के मारे उसने एक सप्ताह बाद शुक्रवार को परिजनों को घटना की जानकारी दी. हालांकि उसने कई मर्तबा परिजनों को घटना की अलग-अलग जानकारी दी लेकिन नगर थाना पर पुलिसकर्मियों द्वारा कड़ाई से पूछने पर उसने लालच में पड़ कर ठगे जाने की बात कही. छात्र के अनुसार विगत आठ अप्रैल की शाम पांच बजे वह कचहरी परिसर स्थित एसबीआइ के मेन ब्रांच एटीएम पर 10-10 हजार करके दो बार में 20 हजार रुपये की निकासी की. उस समय एटीएम के बाहर दो युवक लाइन में खड़े थे. इसके बाहर निकलने के बाद उनमें से एक युवक ने उसे एक लाख 20 हजार रुपये तत्काल जमा करवाने की बात कह कर उससे बातचीत शुरू की.
इस दौरान उक्त बदमाश ने उसे अपने थैले में हरा एवं लाल रुमाल में लिपटा रुपये की गड्डी दिखाया. इस दौरान उस बदमाश ने छात्र को बताया कि उसने अपने मालिक के यहां से रुपये चोरी कर लिया है. इन रुपये को वह या तो बैंक में जमा करने या किसी स्थान पर छुपाने की बात कही.
इसी दौरान पास खड़ा दूसरा युवक भी उसके पास पहुंच गया. और उससे बात शुरू कर दी उससे पुरा पता पूछ लिया कि आप कहां रहते हो. इसी दौरान पहले युवक ने अपने थैले में रखे रुपये के बंडल को शायद बदल दिया. कुछ देर के बाद छात्र को थैला थमाते हुए बोला कि यह रुपया आप अपने घर पर ले जाइए. और तत्काल मुझे खर्चा के लिए अपना 20 हजार रुपये दे दीजिए. मैं बाद में आकर आपसे रुपये ले लूंगा कह कर एक युवक ने उससे 20 हजार रुपये ले लिया और वहां से निकल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement