21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद. उपाध्यक्ष पद के लिए तोड़-जोड़ में जुटे प्रत्याशी

ताज पाने को कई बेताव समस्तीपुर : नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद को लेकर सियासत तेज हो गयी है. कयासों के अखाड़े में कई पार्षद इस ताज को पाने के लिए बेताव दिख रहे हैं. इसको लेकर मंत्रणाओं का दौर जारी है. बंद कमरे में सियासत आसमान पर है. अपनी दावेदारी को पुष्ट करने के […]

ताज पाने को कई बेताव

समस्तीपुर : नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद को लेकर सियासत तेज हो गयी है. कयासों के अखाड़े में कई पार्षद इस ताज को पाने के लिए बेताव दिख रहे हैं. इसको लेकर मंत्रणाओं का दौर जारी है. बंद कमरे में सियासत आसमान पर है. अपनी दावेदारी को पुष्ट करने के लिए पार्षद एक दूसरे को समझाने की चेष्टा में हैं. लेकिन जो तस्वीर छन कर सामने आ रही है उससे प्रतीत हो रहा है कि अबकी बार मैदान में कई चेहरे दिख सकते हैं. क्योंकि दावेदारी कई हैं.
इसमें पुराने चेहरों के साथ वैसे पार्षद भी शामिल हैं जिन्होंने पदच्यूत हुए उप मुख्य पार्षद सुजय कुमार की कुर्सी छीनने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. सूत्रों की मानें तो उस वक्त विपक्ष में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पार्षद फिलहाल सत्ता पक्ष की ओर अपनी दावेदारी को साधने के लिए समर्थन भरी नजर से भी देख रहे हैं. ऐसे में पक्ष और विपक्ष की साख दांव पर है.
नगर परिषद की राजनीति से नजदीकी रखने वाले पार्षदों का कहना है कि इस बार इस पद को लेकर दो ध्रुव तैयार हो रहे हैं. एक रेलवे लाइन से दक्षिण वाले इलाकों के पार्षदों का. दूसरा रेलवे लाइन के उत्तर वाले पार्षदों का. दोनों ध्रुव से उपाध्यक्ष पद के लिए कई दावेदारी हो रही है. दक्षिणी हिस्से के एक पार्षद खुद ताल ठोकने के मूड में हैं. उनका समर्थन कई उनके ही साथ निभाने वाले पार्षद नहीं देना चाहते. पार्षदों की मानें तो उनके नाम पर पाला कमजोर पड़ सकता है. जिसके कारण एक ऐसे महिला चेहरे को आगे करने का मन बनाया जा रहा है जिन्होंने पूर्व में नगर परिषद की राजनीति में अहम भूमिका निभा चुकी है. इधर, दूसरे ध्रुव से इस पद के दौर में कई उम्मीदवारी के चेहरे खिल व बुझ रहे हैं. जिसके कारण किसी एक नाम पर सहमति बनाने का रास्ता अपनाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि दोनों ही पक्ष की ओर से पत्ते को खोला नहीं जा रहा है. प्रतीक्षा पक्ष-विपक्ष एक दूसरे के खुल कर सामने आने का कर रहे हैं. देखना है कि चुनाव के दिन मैदान में उप मुख्य पार्षद के लिए कितने प्रत्याशी उतरते हैं. उंट किस करवट बैठता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें