21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप उच्चतर मा शिक्षक नियोजन की मेधा सूची का प्रकाशन

समस्तीपुर : नगर परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2015 के लिए अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. संगीत और कंप्यूटर शिक्षक के लिए होने वाली बहाली को लेकर नियोजन इकाई ने अंतिम मेधा सूची को ध्यान में रखते हुए काउंसेलिंग की तिथि भी घोषित कर दी है. जानकारी के अनुसार कंप्यूटर शिक्षक […]

समस्तीपुर : नगर परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2015 के लिए अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. संगीत और कंप्यूटर शिक्षक के लिए होने वाली बहाली को लेकर नियोजन इकाई ने अंतिम मेधा सूची को ध्यान में रखते हुए काउंसेलिंग की तिथि भी घोषित कर दी है.
जानकारी के अनुसार कंप्यूटर शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए 29 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है. इसी तरह संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 30 मार्च को होगी.
दोनों ही पदों के शिक्षक अभ्यर्थियों को नगर भवन बुलाया गया है. जिसमें नियोजन इकाई की ओर से प्रतिनियुक्त हुए कर्मियों को ससमय उपस्थित रहने को कहा गया है. जिनके द्वारा अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले दावे के साथ उनका शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के अलावा अन्य आवश्यक कागजातों का मिलान किया जायेगा. अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से साथ में शपथ पत्र भी लाने का निर्देश दिया गया है.
इसके बाद नियोजन इकाई अपनी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद मेधा सूची में उच्चतर स्थान रखने वाले अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्रेषित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठायेगी.
यहां बताते चलें कि नगर परिषद उच्चतर माध्यमिक स्कूल में रिक्त पड़े संगीत शिक्षक के पांच और कंप्यूटर शिक्षकों के चार पदों पर नियोजन होना है. जिसके लिए आवश्यक कार्रवाई के बाद गत दिनों नियोजन इकाई के पास अंतिम मेधा सूची रखी गयी. इकाई के सदस्यों का मुहर लगने के बाद इसका प्रकाशन कर दिया गया है. इससे पूर्व अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति लेकर प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है. ज्ञात हो कि प्रकाशित मेधा सूची में 262 कंप्यूटर शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं संगीत शिक्षक के लिए जारी मेधा सूची में 135 अभ्यर्थियों के नाम दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें