आभूषण व्यवसायियों ने की बैठक, नहीं खोलीं दुकानें
Advertisement
विरोध . एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं लिए जाने पर आक्रोश
आभूषण व्यवसायियों ने की बैठक, नहीं खोलीं दुकानें समस्तीपुर : एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं लिए जाने के विरोध में शनिवार को भी सर्राफा व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. जिले में आभूषण व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप रहा. इस दौरान गुदरी बाजार स्थित विजय ज्वेलर्स पर स्वर्णकार व्यवसायी एवं कारीगर संघ के बैनर तले व्यवसायियों […]
समस्तीपुर : एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं लिए जाने के विरोध में शनिवार को भी सर्राफा व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. जिले में आभूषण व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप रहा. इस दौरान गुदरी बाजार स्थित विजय ज्वेलर्स पर स्वर्णकार व्यवसायी एवं कारीगर संघ के बैनर तले व्यवसायियों ने एक बैठक किया. बैठक में अगामी सात मार्च तक आंदोलन को जारी रखते हुए अपनी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया. उक्त जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जब तक सरकार इसका सकारात्मक हल नहीं निकालती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
बैठक में अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, सचिव रवि कुमार गुप्ता, उपसचिव विजय कुमार उर्फ गोपी जी, श्रवण कुमार सोनी, संजय कुमार गुप्ता, शंभू प्रसाद सोनी, अर्जुन कुमार, लखीन्द्र कुमार सोनी, संजय कुमार, बब्लू जी, कैलाश सोनी, रवि कुमार, अनिल कुमार, डीकू जी, रवि गुप्ता, आनंद कुमार, बीरु कुमार अशोक कुमार गुप्ता, संत कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, राज कुमार गुप्ता, बासुकीनाथ प्रसाद, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार ठाकुर, निर्मल कुमार गुप्ता, अनिल घोष मौजूद थे. दलसिंहसराय प्रतिनिधि: सर्राफा व्यवसायियों ने शनिवार को भी अपनी दूकानंे
बंद रखी़ साथ ही केन्द्र सरकार से इसे अविलंब वापस लेने की मांग की़ आभूषण दुकानों के बंद रहने से लगन को लेकर जेवरातों की खरीदारी नहीं हो सकी.व्यवसायियों ने बाजार के हनुमान मंदिर पर इकठ्ठा होकर टैक्स वापस नहीं लिये जाने को लेकर आगे की रणनीति पर भी चर्चा की.संघ के अध्यक्ष प्रमुख बुल्लु दास के नेतृत्व मे बाजर मे जुलूस भी निकाला ओर सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर सोहन गुप्ता, परमानंद गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अनिल ठाकुर, जितेंद्र गुप्ता,विजय गुप्ता, मनीष अग्रवाल ,बुल्लु दास, बबलू ठाकुर, शम्भू गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement