18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध. जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें

1.50 करोड़ का करोबार प्रभावित आम बजट 2016-17 में सोने के आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया है. पूरे देश में स्वर्ण व्यवसायियों ने इसका विरोध किया है. इसके तहत जिले के स्वर्ण व्यवसायी भी गुरुवार से अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को भी […]

1.50 करोड़ का करोबार प्रभावित

आम बजट 2016-17 में सोने के आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया है. पूरे देश में स्वर्ण व्यवसायियों ने इसका विरोध किया है. इसके तहत जिले के स्वर्ण व्यवसायी भी गुरुवार से अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को भी दुकानें बंद रहेंगी.
समस्तीपुर : स्वर्ण व्यवसायियों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. इसके कारण आभूषण मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा. एक अनुमान के मुताबिक बंदी के कारण करीब 1.50 करोड़ का आभूषण कारोबार प्रभावित हुआ है. इसका दूरगामी असर किसी न किसी रूप से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय माना जा रहा है. इससे देश की सरकार का सीधा संबंध भी है.
संभवत: इसे भांपते हुए ही स्थानीय आभूषण विक्रेता स्वर्ण व्यवसायी व कारीगर संघ की अगुवाई में पुरजोर समर्थन देते हुए बंदी को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित आभूषण विक्रय का हब माना जाने वाला गुदरी बाजार में अवस्थित दुकानों के शटर गिरे रहे. हॉल मार्क आभूषण का शो रूम अनिल ज्वेलर्स, हीरा ज्वेलर्स, माधुरी आभूषण, विजय ज्वलर्स, जेवरात सहित शहर के सभी आभूषण दुकानें बंद रहीं. इससे आभूषण मंडी में वीरानगी छायी रही.
आभूषण दुकानों के बंद रहने के कारण जेवरात की खरीदारी व अन्य संबंधित कार्यों के लिए दूर देहात से पहुंचे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. दिन भर लोग इस दुकान से उस दुकान तक भटकते रहे. खासकर जेवरातों की खरीदारी व मरम्मत को लेकर आभूषण मंडी में पहुंची महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें