समस्तीपुर : बीएसएनएल की लोकप्रिय सेवा डब्लुएलएल अब इतिहास के पन्नों में सिमट जायेगी. अगामी एक अप्रैल से बिहार व झारंखड सर्किल में डब्लूएलएल सेवा को बंद करने के लिये कहा गया है. इस बाबत जानकारी देते हुये जिला दूरसंचार केंद्र के उपप्रबंधक एसके झा ने बताया कि डब्लूएलएल सेवा के सभी ग्राहकों को इस बाबत सूचना भेजी जा चुकी है. साथ ही उन्हें बीएसएनएल के जीएसएम कार्ड का नंबर लेने को कहा गया है, जिससे उनकी सेवा चालू रखी जा सके.
Advertisement
एक अप्रैल से बंद होगी डब्लूएलएल सेवा
समस्तीपुर : बीएसएनएल की लोकप्रिय सेवा डब्लुएलएल अब इतिहास के पन्नों में सिमट जायेगी. अगामी एक अप्रैल से बिहार व झारंखड सर्किल में डब्लूएलएल सेवा को बंद करने के लिये कहा गया है. इस बाबत जानकारी देते हुये जिला दूरसंचार केंद्र के उपप्रबंधक एसके झा ने बताया कि डब्लूएलएल सेवा के सभी ग्राहकों को इस […]
सूत्रों के मुताबिक लागत अधिक व आय कम रहने के कारण डब्लुएलएल सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिले में लगभग सौ से अधिक ग्राहक होंगे, जिनके दूरभाष बंद हो जायेगें. बताते चलें कि लैंडलाइन की खास्ता हालत में डब्लूएलएल सेवा ही एकमात्र विकल्प ग्राहकों के पास था. डब्लूएलएल सेवा बीएसएनएल की सीडीएमए अधारित सेवा है. इसके तहत उपभोक्ता एक सिमित क्षेत्र तक अपने टेलीफोन सेट को ले जा सकते थे.
वह बातचीत करते थे. यह एक वायरलेस सेवा है. इसके कारण इसकी महत्ता और भी बढ जाती है. विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में जहां लैंडलाइन सेवा नहीं चलती थी. वहां यह काफी कारगार साबित होती है. विशेष बात यह थी कि यह एक शहरी क्षेत्र के अंदर कहीं भी इसका उपयोग किया जा सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement