समस्तीपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने असंतोष जताया. साथ ही योजना में अधिक से अधिक लाभुकों की भागीदारी के लिये विभाग को हर संभव उपाय करने का आदेश दिया.
Advertisement
स्वास्थ्य बीमा योजना की धीमी रफ्तार पर बिफरे डीएम
समस्तीपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने असंतोष जताया. साथ ही योजना में अधिक से अधिक लाभुकों की भागीदारी के लिये विभाग को हर संभव उपाय करने का आदेश दिया. शनिवार को कार्यालय कक्ष में बीमा योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने अभी तक के प्रगति पर अंसतोष […]
शनिवार को कार्यालय कक्ष में बीमा योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने अभी तक के प्रगति पर अंसतोष जताया. विभाग की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत स्मार्ट कार्ड धारक बीपीएल परिवारों की संख्या पूरे जिला में दो लाख 98 हजार है. इसके मुकाबले अब तक 1006 परिवारों ने ही चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया.
जिस पर जिलाधिकारी ने बीमा कपंनियों के निराशाजनक प्रदर्शन पर गंभीर चिंता जतायी. कड़ी नाराजगी प्रकट की. बीमा कंपनी तथा सूचीबद्ध अस्पताल को गरीबों के हित में योजना के संदर्भ में गांव गांव तक प्रचार प्रसार करने का आदेश दिया. इसके लिये चिकित्सकों की एक कार्यशाला आयोजित करने का आदेश दिया. योजना के प्रगति के लिये बैठक आयोजित करने के लिये कहा. साथ ही जो भी शिकायतें आती है उसके लिये जिला शिकायत निवारण समिति में प्राप्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया.
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान, सिविल सर्जन अवध कुमार, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, एसीएमओ घनश्याम झा, अनिल शर्मा आदि शामिल थे.
सूचीबद्ध अस्पताल: सदर अस्पताल समस्तीपुर, समस्तीपुर आइ हॉस्पीटल, महावीर अस्पताल दलसिंहसराय, मां धुमावती अस्पताल, अपोलो डेंटल, राज अस्पताल, पुष्पलता देवी चिल्ड्रेन अस्पताल, शिवांगी नर्सिंग होम, विष्णु सेवा सदन, जीवन सहारा, साक्षी अस्पताल, अनमुंडल अस्पताल पूसा, शिखा हेल्थ केयर पूसा, खुशी अस्पताल, संजिवनी पॉली क्लीनीक, राज कमल नर्सिंग होम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement