समस्तीपुर : इपिक का स्मार्ट कार्ड नहीं बनने से नाराज मतदाताओं ने गुरुवार को समाहरणालय के सामने सड़क जाम कर दिया. जमकर हंगाम किया. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही काउंटर खोलने की मांग पर प्रशासन के साथ अड़े बैठे थे. काम […]
समस्तीपुर : इपिक का स्मार्ट कार्ड नहीं बनने से नाराज मतदाताओं ने गुरुवार को समाहरणालय के सामने सड़क जाम कर दिया. जमकर हंगाम किया. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही काउंटर खोलने की मांग पर प्रशासन के साथ अड़े बैठे थे.
काम नहीं होने से नाराज लोगों ने आने-जाने वाले दोनों मार्गों को अवरुद्ध कर दिया था. जाम में महिलाएं भी शामिल थीं. मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों से बात की. आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया. इसके साथ ही उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर बात करने का अश्वासन दिया. तब जाकर जाम समाप्त हुआ. जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. खासकर कार्यालय अवधि का समय होने के कारण लोगों को अपने कार्यालय पहुंचने के लिये पैदल ही चलना पड़ रहा था.
क्या था मामला
विगत कई दिनों से समाहरणलाय के पास बने कॉमन सर्विस सेंटर में इपिक बनाने का काउंटर बंद था. काउंटर खोलने के लिये गुरुवार की सूचना चस्पा दी गयी थी. जिले के विभिन्न इलाकों से आये लोग स्मार्ट कार्ड बनाने की उम्मीद में काउंटर पहुंचे. वहीं काउंटर बंद पाये जाने पर उनका गुस्सा भड़क गया. नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सौहेल अहमद ने बताया कि स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण काउंटर बंद रखा गया था. इस बाबत विभाग ने पटना से स्मार्ट कार्ड भेजने की मांग की है. हालांकि, इसकी उपलब्धता नहीं हुई है. अभी तक निर्वाचन कोषांग को स्मार्ट कार्ड नहीं मिला है. जैसे ही स्मार्ट कार्ड मिलेगा काउंटर पर काम शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि, विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है. मतदाताओं को समान्य कार्ड बनाने की व्यवस्था कर दी गयी है. इसके लिए निर्वाचन कोषांग में समान्य कार्ड बनाकर उन्हें दिया जा रहा है.
चुनाव के कारण बढ़ गयी मांग
पंचायत चुनाव के कारण वोटर कार्ड बनाने के लिये जागरुकता बढ़ गयी है. गांव घर का चुनाव होने के कारण कई युवा इसमें भाग्य अजमाने की कोशिश करेंगे.