कल्याणपुरः चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव में गत दिनों दुष्कर्म के बाद किशोरी की हुई हत्याकांड का शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने जायजा लिया. इस क्रम में कई सुराग भी हाथ लगे हैं. टीम के सदस्य पीड़ित परिवार से भी मिले. साथ ही, उन्हें मुफ्त कानूनी सलाह के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया.
जानकारी के अनुसार टीम में प्राधिकार के जज जगदानंद मिश्र, विधिक सलाहकार आशा कुमारी के साथ पुलिस अधीक्षक चंद्रिका प्रसाद, एएसपी आमीर जावेद, थानाध्यक्ष राम निवास के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. इस घटना में गिरफ्तार हुए युवक की निशानदेही पर घटना स्थल से युवक का दो गंजी बरामद हुआ है जो खून से सना है. पुलिस ने इसे जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.
मांगी जानकारी
जज ने घटनास्थल और थाना की दूरी की चर्चा करते हुए कई सवाल किये. साथ ही इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए किये जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी मांगी. जिस पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपनी बात रख कर पूरे मामले की जानकारी से जज को अवगत कराने का प्रयास किया. वहीं, मृतका की मां, दादी और पिता से अलग अलग मिल कर हरसंभव मदद और न्याय का भरोसा दिलाया.
एसपी ने दी जानकारी
इस दौरान एसपी ने बताया कि कई अहम सबूतों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है. पुलिसिया जांच अंतिम चरण में है. रिपोर्ट आते ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया जायेगा. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने कई अहम राज उगले हैं. जिसके आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक गौर कर रही है. ताकि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जा सके.
हैरत में थे गांववासी
तीसरे दिन घटनास्थल से दो गंजी बरामद होने की जानकारी से गांव के लोग हैरत में है. लोगों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही हजारों लोगों की भीड़ वहां पहुंच गयी थी. उस वक्त न तो किसी आम लोगों की और न ही पुलिस की नजर कपड़ों तक पहुंची थी. इतना ही नहीं एसएफएल की टीम के सदस्यों की नजर भी गंजी और बरामद की गयी शराब की खाली बोतलों पर नहीं पहुंची.
बीडीओ ने दी सहायता
जज श्री मिश्र द्वारा आर्थिक सहायता के बारे में पूछे जाने पर बीडीओ ने तत्काल पहुंच कर पीड़िता के पिता को 20 हजार रुपये नकद सहायता राशि उपलब्ध करायी. बीडीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि इससे पूर्व पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये उपलब्ध कराये जा चुके हैं. इसके अलावा नियमानुसार अन्य हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने का भरोसा दिलाया.