25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की भूख हड़ताल जारी

रोसड़ा : स्थानीय आंबेडकर उच्च विद्यालय के छात्रों ने रविवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखा. मेस में खाना नहीं बनने दिया. छात्रावास के सौ से अधिक छात्रों ने विद्यालय की समस्या समेत अपनी मांगों को लेकर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. छात्रों का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों की […]

रोसड़ा : स्थानीय आंबेडकर उच्च विद्यालय के छात्रों ने रविवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखा. मेस में खाना नहीं बनने दिया. छात्रावास के सौ से अधिक छात्रों ने विद्यालय की समस्या समेत अपनी मांगों को लेकर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. छात्रों का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों की काफी कमी है. मात्र चार शिक्षक ही स्कूल में हैं. इसमें एक एचएम हैं. मैट्रिक परीक्षा नजदीक है, तैयारी नहीं हो पायी है. जिस कारण छात्रों का भविष्य अन्धकार में है.

वहीं मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने समेत शौचालय एवं अन्य समस्याएं विकराल रूप ले रही है. इन्हीं सब मांगों को लेकर रविवार को समझाने आये प्रधानाध्यापक की छात्रों ने एक न सुनी. दिन भर कई लोग समेत उप प्रमुख सुरेन्द्र दास ने भी स्कूल पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह भी बेअसर रहा. एचएम गंगासागर पासवान ने मेनू के अनुसार भोजन मिलने का आश्वासन दिया. फिर भी छात्रों ने उनकी बातों पर जरा भी विश्वास नहीं कर रहे थे. उसके बाद छात्र शिक्षक की कमी को पूरा करने की मांग पर अड़ गए और वरीय पदाधिकारी के आने के बाद ही भूख हड़ताल समाप्त करने की बात कह रहे थे.
दूसरी ओर एचएम ने बताया कि शिक्षकों की कमी के लिए विभाग को लिखा गया है. समस्याओं के निदान के लिए हरसंभव प्रयास जारी है. हालांकि उन्होंने बताया कि कुछ बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर छात्र आंदोलन पर उतर आये हैं. उन्होंने स्कूल के छात्रों को अनुशासन में रहकर पढाई पर ध्यान देने की सलाह दी. इधर समाचार प्रेषण तक छात्रों का आंदोलन जारी था.कोई भी वरीय पदाधिकारी नहीं आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें