दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को एसडीजेएम कोर्ट में हाजिर हुए. मामला 2005 के बिहार विधान सभा चुनाव से जुड़ा है. मंत्री के साथ चार अन्य प्रत्याशी भी कोर्ट में हाजिर हुए. कोर्ट में सभी ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत ठहराया. साथ ही माननीय कोर्ट से वाद विचारण का दावा करते हुये
अनुरोध किया़ जानकारी के मुताबिक 2005 में विधान सभा चुनाव के दौरान उजियारपुर के तत्कालीन बीडीओ सह एआरओ रमेश प्रसाद राउत,सीओ मो़ शोएब व जनसेवक मनोज कुमार ने चुनाव में संपत्ति विरूपण के उल्लंघन के आरोप में पांच प्रत्याशियों पर कांड संख्या दर्ज कराया था. इनमें केन्द्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, लोजपा प्रत्याशी रहे शील कुमार राय, तत्कालीन लोजपा प्रत्याशी रहे व वर्तमान सांसद रामबालक सिंह, भाजपा प्रत्याशी रहे चंद्रबली ठाकुर व सीपीआईएम प्रत्याशी रहे रामदेव वर्मा शामिल थे.