समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन के जीआरपी थानाध्यक्ष की पिटाई से नाराज संवेदकों ने काम मंगलवार से रोक दिया है. इसके कारण जंकशन परिसर व विभागों में स्थिति विकट हो गयी है. विभागों में बुधवार की सुबह से साफ दिखने लगा है. गतिरोध का असर यह रहा कि जंकशन पर साफ सफाई से लेकर इन संविदा कर्मियों के माध्यम से संपादित कराये जाने वाले अधिकतर कार्य बंद हैं. जिससे जंकशन पर बुरा असर दिखने लगा है.
Advertisement
रेल संवेदकों ने रोका काम
समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन के जीआरपी थानाध्यक्ष की पिटाई से नाराज संवेदकों ने काम मंगलवार से रोक दिया है. इसके कारण जंकशन परिसर व विभागों में स्थिति विकट हो गयी है. विभागों में बुधवार की सुबह से साफ दिखने लगा है. गतिरोध का असर यह रहा कि जंकशन पर साफ सफाई से लेकर इन संविदा […]
इधर खुद को गोलबंद कर संविदाकर्मी बुधवार को डीआरएम कार्यालय पहुंच कर मुख्य द्वार को घेर लिया. साथ ही घटना पर भारी विरोध जताया. जीआरपी थानाध्यक्ष के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कहा कि जब तक थानाध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे मजदूरों के माध्यम से काम संपादित कराना बूते से बाहर की बात है.
इसलिए थानाध्यक्ष को जब तक उनके पद से निलंबित नहीं किया जाता है उनका काम रोक कर विरोध जताने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी रहेगी. संविदाकर्मियों ने कार्य के दौरान खुद को असुरक्षित बताते हुए रेल प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराने की मांग मंडल रेल प्रबंधक से की है.
बाद में शिष्टमंडल ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीआरएम के नाम सौंप कर उस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन पर संवेदक अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, सुवंश कुमार, शंभू प्रसाद, नरेश राय, वरुण साह मुकेश कुमार, राकेश कुमार, फूलकांत चौधरी, पवन कुमार, अरुण कुमार, राजा राम राय, मिथिलेश कुमार राय, आदित्य कुमार आदि के हस्ताक्षर दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement