विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर गांव स्थित चौर में मंगलवार की रात धारदार हथियार से वार कर किसान की हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह पुलिस ने घटना स्थल से उसका शव बरामद किया है. घटना को लेकर मृतक रामचरित्र महतो (75) के पुत्र देवनारायण महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी […]
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर गांव स्थित चौर में मंगलवार की रात धारदार हथियार से वार कर किसान की हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह पुलिस ने घटना स्थल से उसका शव बरामद किया है. घटना को लेकर मृतक रामचरित्र महतो (75) के पुत्र देवनारायण महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें दो लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने लाश का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.
पुिलस ने की छानबीन
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने पुलिस को कहा है कि अन्य दिनों की भांति ही मंगलवार की संध्या उसके पिता खाना खाने के बाद शाहपुर चौर स्थित निजी डेरा पर सोने के लिए चले गये. सुबह करीब दस बजे जब वह डेरा पर पहंुचा तो अपने पिता को चौकी से नीचे खून से लथपथ पाया. जिससे प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है. शोर मचाने पर आसपास के पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को क ब्जे में लेते हुए घटना की छानबीन शुरू की. इस बीच सूचना पाकर रोसड़ा के पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ पंडित, थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. मृतक के पुत्र का कहना है कि पिता का राजनाथ पासवान व संतोष पासवान के साथ करीब सात महीने पूर्व विवाद हुआ था. इसी को लेकर आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दे डाला. थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.