कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के अकौना गांव से 29 नवंबर को गायब हुई लड़की को पुलिस ने सैदपुर बस स्टैंड से बरामद किया़ बरामद लड़की को पुलिस पुछताछ के उपरांत न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराते हुए मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर भेज दिया़ .
जांच के उपरांत अपहरण में नामजद किये गये रवि कुमार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सुपुर्द कर दिया़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की की मां ने पटोरी थाना के लोदीपुर निवासी रवि कुमार सहित दो अन्य को नामजद करते हुए हथियार के बल पर जबरन उठाकर ले जाने का आरोप लगाया था़ इस मामले में कार्रवाई होता देख, पुलिसिया दबाव में आकर लड़की ने सैदपुर स्टैंड में पहुंच अपने होने की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस वहां पहुंच कर लड़की को थाने ले गयी़ जहां लड़की ने स्वेच्छा से अपनी शादी रवि कुमार से कर लेने की बात बतायी है. साथ ही पिछले डेढ़ महीने से रवि के साथ रहने की भी बात कबूल की़ जिसके आधार पर न्यायालय ने लड़की को रवि की पत्नी बताते हुए सुर्पुद करने का आदेश दिया़ वैसे इस फैसले से लड़की के परिजन असहमत दिख रहे हैं और लड़की के नाबालिग होने का हवाला दे रहे हैं.
चकमेहसी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का बताना है कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के आधार पर दबाव बनाया जा रहा था. दबाव के चलते ही लड़की को बरामद किया जा सका है. साथ ही न्यायालय के आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है़ आगे जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका अनुपालन किया जायेगा़