समस्तीपुर : अपर समाहर्त्ता समस्तीपुर की अध्यक्षता में शनिवार को सभी सीओ व डीसीएलआर की बैठक हुई. इसमें ऑपरेशन दखल देहानी, अभियान बसेरा, भू-अभिलेखों का कम्प्यूटीकरण एवं अन्य राजस्व काम की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी मोरवा को ऑपरेशन दखल देहानी एवं अभियान बसेरा के तहत लंबित मामलों के निष्पादन के शिथिलता बरतने के कारण उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी.
जिले के अन्य सभी अंचल अधिकारियों को 31 मार्च 2016 तक सभी बेदखल पर्चाधारियों को दखल दिलाने तथा सभी वास भूमि विहिन परिवारों को वास-भूमि उपलब्ध कारने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त लक्ष्य के अनुरूप लगान वसूली करने, दाखिल खारिज मामलों का निष्पादन करने, नियमित रूप से राजस्व शिविर का आयोजन करने तथा न्यायिक मामलो का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.