मोहिद्दीननगर : डीपीओ (स्थापना) ने पत्र के माध्यम से बीइओ को निर्देशित किया है कि अराजकीय इस्माइल करीम प्राथमिक शिक्षक महाविद्यालय, चकनूर समस्तीपुर से प्रशिक्षण प्राप्त नियोजित शिक्षकों को जो विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत हैं उनका नियोजन प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति तथा पंचायत शिक्षक नियोजन समिति से रद्द करने की अनुशंसा की है़ इसके लिए बीइओ ने भी नियोजन इकाइ को पत्र जारी कर दिया है़
ऐसे में कई शिक्षकों की नौकरी जाना तय माना जा रहा है़ उक्त शैक्षिणिक स्थान को कभी भी मान्यता प्राप्त नहीं रहीं तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इसके परीक्षाफल को रद्द कर दिया गया है़ इस महाविद्यालय से संबंधित अंक पत्र/प्रमाण पत्र को राज्य में शिक्षक नियुक्ति एवं नियोजन के लिए अमान्य माना गया हैं. उक्त प्रशिक्षण महाविद्यालय की डिग्रियों को बिहार सरकार ने मानने से मना कर दिया था़ किन्तु ये विगत कई सालों से कार्यरत थे़.
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में इन शिक्षकों को बीच में हटाया भी गया था़ परंतु जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक ये अपने कार्य सम्पादित कर रहे थे़ बताया गया कि शिक्षकों की नियोजन समिति की बैठक में इनकी नौकरी समाप्त करने की घोषणा की जा सकती है़.