21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चला वाहन चेकिंग अभियान

समस्तीपुर : शहर में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट, अनुमंडल कार्यालय के समीप, मालगोदाम चौक सहित कई जगहों पर चलाये गये इस चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट की जांच की गयी. इस दौरान […]

समस्तीपुर : शहर में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट, अनुमंडल कार्यालय के समीप, मालगोदाम चौक सहित कई जगहों पर चलाये गये इस चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट की जांच की गयी.

इस दौरान कागजातों व हेलमेट के अभाव में वाहन चालकों से जुर्माना के रुप में करीब 25 हजार रुपये वसूले गये. चेकिंग अभियान का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति कर रहे थे. वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान में पुलिस ने जुर्माना के रुप में वाहन चालकों से दस हजार रुपये वसूले.

आरटीपीएस काउंटर से गायब मिले ऑपरेटर
समस्तीपुर : परिवहन विभाग के आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण बुधवार को अपर समाहर्त्ता ने किया. इस दौरान उन्होंने काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं मिलने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया. वहीं परिवहन विभाग के काउंटर पर लोगों के पंक्तिबद्ध नहीं पाये जाने पर उन्होने वहां उपस्थित लोगों को फटकार भी लगायी. इस दौरान
उन्होंनें बहेड़ी के शिवचंद यादव से आवेदन के संदर्भ में जानकारी ली. जिसपर बताया गया कि वह दो माह से स्मार्ट कार्ड के लिये दौड़ लगा रहा है. वहीं अभी तक उसे स्मार्ट कार्ड नहीं मिला है. वहीं बाघोपुर के रामबाबू साहनी ने डीएल को लेकर उपसमाहर्त्ता से शिकायत की. कुछ यही शिकायत श्रवण कुमार की भी थी. जिसपर उन्होनें उचित कारवाई करने का अश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें