Advertisement
राम विवाह के दौरान चली लाठियां, आधा दर्जन जख्मी
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : थाना परिसर में राम िववाह के दौरान जमकर हंगामा हुआ. शरािबयों के दो गुटों के िभड़ने के कारण िस्थति िबगड़ी और िबगड़ती चली गयी. इस दौरान पुिलसवाले मूकदर्शक बने रहे. दोनों गुटों के बीच लािठयां चलीं, िजसमें छह लोग जख्मी हुये. इसमें तीन की हालत गंभीर है. बताया जाता है िक थाना […]
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : थाना परिसर में राम िववाह के दौरान जमकर हंगामा हुआ. शरािबयों के दो गुटों के िभड़ने के कारण िस्थति िबगड़ी और िबगड़ती चली गयी. इस दौरान पुिलसवाले मूकदर्शक बने रहे. दोनों गुटों के बीच लािठयां चलीं, िजसमें छह लोग जख्मी हुये. इसमें तीन की हालत गंभीर है. बताया जाता है िक थाना परिसर में दशकों से रामधुन व यज्ञ होता आ रहा है.
इसी के अंितम िदन राम िववाह का आयोजन था.
बताया जाता है िक शाम ढलने के बाद राम िववाह का समारोह चल रहा था, िजसे देखने के िलए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे जुटे थे. बतातचे हैं िक इसी दौरान नशे में धुत कुछ लोग पहुंचे और वहां मौजूद महिलाओं पर अश्लील िटप्पणी करने लगे.
समारोह में िवघ्न डालने लगे. राम िववाह में शािमल महिला कलाकारों पर भी ये लोग िटप्पणी कर रहे थे. इसी बीच नशे में धुत लोगों का एक और गुट आ धमका. इसके बाद दोनों गुटों के बीच हंगामा शुरू हो गया. आपस में लािठयां चलने लगीं.
लाठी चलने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. कई दर्जन कुर्सियां एवं ट्यूब लाइट क्षतिग्रस्त टू गयीं. एक गुट ने दूसरे गुट की बाइक पर हमला बोलते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया़ इस बीच पूरे आयोजन में भगदड़ मच गयी.
लोग इधर-उधर भागने लगे. इसमें मोहउद्दीनपुर निवासी स्व़ कमलेश ठाकुर का पुत्र नटवर कुमार, अंजली कुमार ठाकुर का पुत्र राघव कुमार व मलिकौली निवासी स्व़ रामफेरन ठाकुर का पुत्र रामप्रसाद ठाकुर की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
तीनों को पीएचसी में इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है़ मौके पर कई साधु संत माइक पर थाना प्रभारी से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन मौके पर पुलिस महकमे का कोई भी कर्मी नहीं पहुंचा, जिसका आक्रोश सुबह भी साधु संतों में था़
प्रशासन से मिली थी अनुमति
कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कमलाकांत शरण दास उर्फ फलहारी बाबा ने िकया था. उन्होंने बताया िक धार्मिक कार्यक्रम की पूरी जानकारी जिलाधिकारी से लेकर थानाध्यक्ष तक को लिखित रूप में दी गयी थी. उसकी पावती दिखाते हुए पूरे आयोजन में विघ्न के लिए प्रशासन को जिम्मेवार बताया़ वैसे इस तरह का आयोजन इस परिसर में 33 वर्षों से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता रहा है.
इसमें हर वर्ष थाना की ओर से अन्य मदद के साथ आर्थिक सहायता भी दी जाती रही है. संतों की माने तो न ही इस वर्ष आर्थिक सहायता दी गयी और न ही विघ्न पहुंचाने वालों से ही पुलिस रक्षा कर सकी़ इससे संतों एवं आमलोगों में थाना के प्रति साफ नाराजगी है़
थानाध्यक्ष गये छुट्टी पर
घटना के बाद शुक्रवार की दोपहर से अचानक थानाध्यक्ष अवकाश पर चले गये. इसको लेकर भी लोग कई तरह की आशंका व्यक्त कर रहे है़ वैसे क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और लाउडस्पीकर को लोगों ने थाना में लगा दिया है़
फिलवक्त प्रभारी थानाध्यक्ष रामलखन सिंह इसे साधारण घटना बताने हुए पूरी जानकारी से बचते रहे़ स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि असामाजिक तत्व थाना परिसर में उपद्रव मचा सकते हैं, तो अन्य स्थानों की सुरक्षा कैसे होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement