समस्तीपुरः को-ऑपरेटिव बैंक के 2599 सदस्यों के बीच 2151235 रुपये का प्रमाण पत्र बैंक के अध्यक्ष रामउदार चौधरी एवं उपाध्यक्ष राम कलेवर प्रसाद द्वारा दिया गया.
बताते दें कि फसल क्षतिपूत्तर्ि खरीफ 12 के फसल बीमा का मुआवजा राशि बताया गया है. इसमें उजियारपुर प्रखंड में 921, समस्तीपुर प्रखंड में 1678 पैक्स अध्यक्षों ने बीमा कराया था. समारोह में श्याम शंकर चौधरी, लक्ष्मी राय, मुकेश कुमार सिंह, योगेंद्र राय, रामबल्ली साह, कपलेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रभात कुमार व मनोज कुमार चौधरी उपस्थित थे.