समस्तीपुर : शहर से सटे बहादुरपुर में शनिवार को समस्तीपुर विकास मंडल की बैठक हुई. अध्यक्षता संस्था के सचिव रमाकांत राय ने की. इसमें वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें सुधार की आवश्यकता भी जतायी गयी. सदस्यों ने स्पष्ट किया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर सच्चा मानव बनाना है.
उसमें आत्म निर्भरता की भावना, चरित्र निर्माण व परोपकार की सीख देना है. किन्तु वर्तमान शिक्षा प्रणाली से इस प्रकार का कोई लाभ नहीं हो रहा है. अपवादों को छोड़ कर विद्यार्थियों की दृष्टि में न अपने गुरुजनों का आदर है और न माता पिता व बड़े बुजुर्गों का सम्मान. सदस्यों ने कहा कि छात्र समाज में अराजकता प्रतीत हो रही है.
यह स्थिति नैतिक पतन के कारण उत्पन्न हुई है. जरूरत इस बात की है कि आदर्श समाज निर्माण के लिए पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा स्वतंत्र विषय के रुप में दिया जाय. शिक्षा विभाग को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए. बैठक में बसंत कुमार पांडेय, लक्ष्मण महतो, काली कांत झा, कन्हाई कुमार, टुना साह, अशोक राम, विष्णुदेव पासवान, बबीता रानी, सुनीला कुमारी, पूनम कुमारी, मधु रानी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे.