समस्तीपुर : स्थानीय मारवाड़ी बजार में श्री गुरुनानक देव जी के 547 वें प्रकाश उत्सव की तैयारियां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा के द्वारा शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह,हरजीत सिंह, पपीन्दर सिंह व अन्य ने बताया कि प्रकाश उत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसके […]
समस्तीपुर : स्थानीय मारवाड़ी बजार में श्री गुरुनानक देव जी के 547 वें प्रकाश उत्सव की तैयारियां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा के द्वारा शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह,हरजीत सिंह, पपीन्दर सिंह व अन्य ने बताया कि प्रकाश उत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित की जायेगी.
इसके लिये अलग अलग सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस अवसर प्रभात फेरी, नगर कीर्तन व गुरु का लंगर आयोजित की जायेगी. इधर गुरुद्वारा को रंग बिरंगे बल्व एवं फू लों से सजाया गया है.
सोमवार से अखंड़ पाठ शुरु किया जायेगा जो 25 नवंबर की मध्य रात्रि दो बजे भव्य समारोह के साथ संपन्न होगा. प्रकाश पर्व को सफल बनाने के लिये तख्त श्री पटना साहेब से रागी जत्था,पाठी साहेबान एवं स्थानीय रागी जत्थे भाग लेगें.