समस्तीपुर : विद्यापतिनगर में आगामी 24 नवंबर को होने वाले विद्यापति महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें तैयारियों की समीक्षा की गयी. महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी करेंगे. वही दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
इसमें आसपास के जिलों के चर्चित कलाकार हिस्सा लेंगे. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, एवं मुजफ्फरपुर के कवियों के आने की संभावना है. महोत्सव में दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त, सांसद समेत कई जनप्रतिनिधियों के मौजूद रहने की जानकारी डीएम ने दी. बैठक में उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, अपर समाहर्त्ता (आपदा), गौतम पासवान, डीएसओ रंगनाथ चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.