समस्तीपुर : छठ पर्व 17 एवं 18 नवम्बर को मनाया जायेगा. छठ पर्व के दिन समस्तीपुर गंडक नदी के किनारे व्रतियों एवं श्रद्घालुओं की काफी भीड़ रहती है. इसके कारण शहर में सड़कों पर काफी लोगो का आना-जाना रहता है.
छठ पर्व में सड़क जाम होने की संभावना से बचने के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर ने 17 नवंबर को 1 से 6 बजे तक तथा 18 नवंबर को रात्रि 3 बजे से 8 बजे तक शहर के अन्दर भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाया गया है और इसके मद्देनजर दरभंगा से आने वाली भारी वाहनों को कल्याणपुर चौक से पूसा की ओर मोड़ दिया देने का निर्देश दिया गया है.
पटना एवं दलसिंहसराय से आनेवाली भारी वाहनों को मोहनपुर से रेलवे कॉलोनी की आरे मोड़ दिया गया है. रोसड़ा से आने वाली भारी वाहनों को विशनपुर चौक पर ही रोक दिया जायेगा. यात्रिओं की सुविधा के लिए केवल यात्री वाहन यथा बस, टेम्पू वगैरह बहादुरपुर पेट्रोल पम्प तक जायेगी.
कन्हैया चौक पेट्रोल टंकी से चार पहिया वाहनों को रेलवे कौलनी की ओर मोड़ दिया गया है. कर्पूरीग्राम की ओर से आने वाली सभी गाडि़या बाजोपुर चौक तक ही आयेगी. यदि उन्हे दरभंगा जाना होगा तो पूसा होकर जायेंगी और रोसड़ा जाना होगा तो उसे ताजपुर-मुसरीघरारी होते हुए मोहनपुर चौक से रेलवे कॉलोनी की ओर मोड़ दिया गया है. पूसा की ओर से आने वाली गाड़ी धर्मपुर चौक तक ही रहेगी.
भोला टॉकिज गुमती पार नहीं करेगी. खानपुर की ओर से आने वाली वाहनों को सारी मोड़ पर रोक दिया जायेगा. गंडक बांध पर बाईपास पथ में दोनों दिन अर्घ्य के चार घंटा से एक घंटा बाद तक वाहनों का आवागमन नहीं होगा.
गंडक नदी के घाट पर आने-जाने एवं मुख्य पथ के मुहाने पर किसी भी स्थिति में वाहनो की पार्किग नहीं होने दिया जायेगा. मगरदही घाट पर स्थित पुराने पुल को पथ निर्माण विभाग द्वारा वर्जित किया गया हैं इसके अलावे पुल पर लोगों का जमावरा नहीं होने देने का निर्देश जारी किया गया है.