वारिसनगर : थाना क्षेत्र के रहुआ मनियारपुर सलाई फैक्टरी चौक के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही रामचंद्र साह के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति ही शनिवार की […]
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के रहुआ मनियारपुर सलाई फैक्टरी चौक के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही रामचंद्र साह के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति ही शनिवार की रात रामचंद्र अपने सारे काम काज निबटा कर सोने चला गया.
देर रात वह अपने घर से पेशाब करने के लिए बाहर निकला था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.
स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकित्सक ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है.
पर्व के मौके पर घर के इस सदस्य की हुई मौत ने पूरे परिवार वालों और आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का कहना है कि किस वाहन से उसे ठोकर लगी है इसका पता नहीं चल पा रहा है.