शाहपुर पटोरी : बारिश औसत से कम होने की वजह से खेतों में नमी नहीं है़ जिस कारण पटवन कर खेती करना किसानों को मजबूरी बन गया है़ सरकार की ओर से किसानों की स्थिति बेहतर बनाने को लेकर चाहे जो भी दावे कर ले परंतु सिंचाई की सुविधा से किसान बंचित है़ प्रखंड क्षेत्र की बंद बड़ी सिचाई के सभी नलकूप कृषि क्रांति पर पानी फेर रहा है़
प्रखंड कृषि विभाग की ओर से विभाग को सूचना देने के बाद भी 20 वर्षों से सभी नलकूप मृतप्राय है़ं आकड़ों पर गौर करें तो 17 पंचायतों वाले प्रखंड में 19 नलकूप हैं जो पूरी ठप है़ इससे फसलों की सिंचाई किसानों के लिए गंभीर चुनौती है़
जानकारी के अनुसार प्रखंड हजारों एकड़ कृषि योग्य एकड़ भूमि है़ं लेकिन सिंचााई विभाग के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के ताराधमौन, खैराज, सुपौल, शिउरा, जोड़ीपोखर, शाहपुर उण्डी, चकसलेम, हवासपुर, रामगामा, कमाल, अरैया, चकसीमा, रूपौली, हसनपुर सूरज, सिलदिलपुर, हथरूआ, इमनसराय, प्यारेपुर, लगुनियां के राजकीय नलकुप बंद पड़े है़ करीब दो दशकों से यह स्थिति है़ यह किसानों के सामने सिचाई को लेकर एक गंभीर समस्या बनी हुई है़