समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के धुरलख चौक के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक से कुचल कर एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही शिवनंदन भगत के रुप में की गयी है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार और बीडीओ भुवनेश मिश्र के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. मौके पर बीडीओ ने मृतक के परिजनों को सहायता के रुप में बीस हजार का चेक सौंपा. दूसरी ओर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को ताजपुर थाना के सुभाष चौक से जब्त कर लिया है. वही चालक भागने में सफल हो गया.
जिसकी तलाश की जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शिवनंदन माली का काम करता था और फूल देने के लिये प्रतिदिन की तरह बांदे जा रहा था. फूल देकर साइकिल से लौटने के क्रम में घटनास्थल के समीप तेजगति से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है.