समस्तीपुर : समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ. अध्यक्षता डीडीसी अफजालुर रहमान ने की. इसमें कुल 27 परिवाद पत्र प्राप्त हुए. प्राप्त परिवाद पत्र पर नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने का निर्देश डीडीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया.
आज के जनता दरबार में मुख्यत: प्रोत्साहन राशि की मांग, दाखिल खारिज, इन्दिरा आवास, भूमि विवाद, पेंशन, छात्रवृत्ति, शिक्षा ऋण आदि से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुये हैं. जनता दरबार में खानपुर के हरिपुर घाट निवासी भूवन सहनी ने विक्रेता द्वारा खाद्य एवं तेल वितरण में अनिमितता बरतने की शिकायत की है. वहीं रोसड़ा के भिरहा गांव निवासी भूषण राम ने डीलर के द्वारा रासन किरासन साम्रगी नहीं देने की शिकायत की गयी.
सहियार गांव निवासी राम सागर महतो ने बल पूर्वक भूमि पर कब्जा करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. मोहिउद्दीननगर प्रखंड के नंदनी निवासी राम किशोर ठाकुर ने डीडीसी से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारा खतयानी हमारे नाम का जमीन भाभो और भाई ने पिता से अपने नाम लिखवा लिया है.
इसके बाद उन्होंने मेरे हिस्से की भूमि बेच दी है. उन्होंने उनकी भूमि उन्हें वापस दिलाने की गुहार लगायी है. जनता दरबार में जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.