17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रिपल लोडिंग करने पर होगी गिरफ्तारी

समस्तीपुरः अब बाइक पर तीन सवारी करने वालों को हाजत की हवा खानी पड़ सकती है. साथ ही जुर्माना भी देना होगा . बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करने वाले बाइकर्स के प्रति पुलिस ने अब नजर टेढ़ी कर दी है. ट्रिपल लोडिंग में पकड़ाने के साथ ही वाहन तो जब्त होगा ही, साथ ही बाइक […]

समस्तीपुरः अब बाइक पर तीन सवारी करने वालों को हाजत की हवा खानी पड़ सकती है. साथ ही जुर्माना भी देना होगा . बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करने वाले बाइकर्स के प्रति पुलिस ने अब नजर टेढ़ी कर दी है. ट्रिपल लोडिंग में पकड़ाने के साथ ही वाहन तो जब्त होगा ही, साथ ही बाइक पर सवार लोग भी पुलिस के हिरासत में होंगे. साथ ही ड्राइविंग, लाइसेंस, इंश्योरेंस, ऑनरबुक, हेलमेट न जाने क्या क्या का हिसाब पुलिस मांगना शुरू कर देगी. जी हां, पिछले एक सप्ताह में लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक वालों को ट्रिपल लोडिंग कर सफर करने के आरोप में एसपी स्वयं पकड़ कर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष को सौंप चुके हैं. जिले में बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करने वालों के विरुद्ध सघन रुप से अभियान चलाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया. एसपी चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करने के कारण कई घटनाएं हो चुकी है. इस लिए बाइक पर ट्रिपल लोडिंग होकर चलने वाले लोगों के प्रति पुलिस को सचेत होने की जरूरत है.

अपराधी करते हैं ट्रिपल लोडिंग

एसपी का मानना है कि अपराधी कोई भी घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर ट्रिपल लोड होकर चलते हैं. कुछ लोग बीमारी या अन्य मजबूरी में भी सफर करते हैं.

जबकि आजकल के युवा पीढ़ी भी ट्रिपल होकर सफर करने लगे हैं. इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए थानाध्यक्षों को ऐसे बाइक चालकों के प्रति निश्चित रुप से अभियान चलाने को कहा गया है. ताकि सफेदपोश की भेष में कोई अपराधी नहीं निकले. उन्होंने कहा भला आदमी तो ट्रिपल लोडिंग नहीं चलते हैं.

प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों की हो जांच

जिले में प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. पुलिस का मानना है कि प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों का उपयोग इन दिनों अपराधी भी करने लगे हैं. इस लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अगर अंजान व संदिग्ध चेहरा पुलिस व प्रेस लिखा बाइक व वाहन पर सफर कर रहे हैं, तो थानाध्यक्ष स्वयं पूरे मामले की जांच पड़ताल कर लें. जांच पड़ताल के बाद ही प्रेस व पुलिस लिखी बाइक व वाहन को मुक्त करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें