Advertisement
बच्चों ने डीएम से जताया आक्रोश
समस्तीपुर : किसान हाइ स्कूल मोरसंड के बच्चों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण प्रक्रिया से असंतुष्ट चल रहे बच्चे गुरुवार को उस वक्त उग्र हो गये जब स्कूल के कार्यालय समेत विभिन्न कक्षाओं में ताला झूलता हुआ नजर आया. स्कूल बंदी को लेकर विद्यालय प्रशासन की […]
समस्तीपुर : किसान हाइ स्कूल मोरसंड के बच्चों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण प्रक्रिया से असंतुष्ट चल रहे बच्चे गुरुवार को उस वक्त उग्र हो गये जब स्कूल के कार्यालय समेत विभिन्न कक्षाओं में ताला झूलता हुआ नजर आया. स्कूल बंदी को लेकर विद्यालय प्रशासन की ओर से कोई नोटिस विद्यालय परिसर में कहीं सटा न देखकर उन्होंने सीधे समाहरणालय का रास्ता पकड़ा.
छात्रों का जत्था कलक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. फिर तैनात सुरक्षा बलों ने जनता दरबार में अपनी बात रखने की सलाह दी. छात्रों ने आवेदन लिखकर अविलंब डीएम से मिलकर विद्यालय प्रशासन व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यकलापों से अवगत कराया.
डीएम प्रणव कुमार ने डीइओ से मिलने का निर्देश दिया. जब छात्रों का जत्था डीइओ कार्यालय पहुंचा तो वहां डीइओ को उपस्थित न पाकर आक्रोशित हो उठे. इस क्रम में विद्यालय के कुछ शिक्षकों को डीइओ कार्यालय में उपस्थित देख तू-तू मैं-मैं शुरू कर दिये.
इधर, उपस्थित शिक्षकों का कहना है कि वरीय पदाधिकारियों को बुधवार को विद्यालय परिसर में हुये घटना की पूरी जानकारी से अवगत कराने के बावजूद भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं मुहैया करायी गयी. विदित हो कि बुधवार को छात्रवृत्ति व स्कूल प्रशासन के क्रियाकलापों से नाराज छात्रों ने पूसा समस्तीपुर मार्ग को जाम कर हंगामा मचाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement