ताजपुर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर वार्ड 12 के विद्यार्थियों ने एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर एनएच 28 पर स्थित गांधी चौक को घंटों जाम कर दिया. जिससे उक्त मार्ग पर देर तक आवागमन बाधित रहा. विद्यार्थियों का कहना है कि विद्यालय में घटिया भोजन पड़ोसा जा रहा है.
जाम स्थल पर विद्यार्थियों ने कहा कि कई बार चावल में कीड़ा होने की शिकायत करने पर एचएम डांट फटकार लगाकर जबरदस्ती भोजन खाने को कहते हैं. अभिभावकों ने भी एमडीएम में गड़बड़ी के अलावे स्कूल में शिक्षकों को विलंब से आने की शिकायत करते हुये छात्रों की उपस्थिति की जांच करने को बोल रहे थे. अभिभावकों के मुताबिक स्कूल में दो सौ से अधिक बच्चे नामांकित बताये जाते हैं. जबकि कभी भी एक सौ से अधिक बच्चे उपस्थित नहीं रहते हैं.
जाम की सूचना पाकर ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन एवं जेएसएस सुनील कुमार बैठा के जाम स्थल पर पहुंच बच्चों को समझाने बुझाने बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा एवं सदर एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रज्जवल से वार्ता के बाद कार्रवाई के आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. इस मामले में सदर एसडीओ ने जांच टीम गठित कर स्कूल में जांच करने के निर्देश दिया है.