18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की ठोकर से गिरी दीवार, दो मासूमों की मौत

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के सिवैसिंहपुर गांव में बुधवार शाम अपने पिता की दुकान से लौटते वक्त ट्रैक्टर की ठोकर से गिरे दीवार के नीचे दबकर दो मासूम बच्चों की जान चली गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दोनों बच्चे भाई-बहन थे. घटना की सूचना पर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष […]

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के सिवैसिंहपुर गांव में बुधवार शाम अपने पिता की दुकान से लौटते वक्त ट्रैक्टर की ठोकर से गिरे दीवार के नीचे दबकर दो मासूम बच्चों की जान चली गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दोनों बच्चे भाई-बहन थे. घटना की सूचना पर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
बताया जाता है कि हेमनपुर चिमनी से ईंट लेकर ट्रैक्टर गांव के गोपाल चौधरी के यहां जा रहा था. वापस लौटने के क्रम में ट्रैक्टर का गोपाल चौधरी की दीवार में ठोकर लग गयी. इससे ग्रिल समेत दीवार सड़क पर आ गिरी.
उसी समय सड़क पर राजू चौधरी की छह वर्षीया बेटी जिया व चार वर्षीय बेटा ख्वाहिश अपने घर जा रहे थे. घटना से अनजान दोनों भाई-बहनों के सिर पर दीवार की ईंटें मौत बनकर गिर गयीं. क्षण भर में उनकी मौत हो गयी. नन्हीं जान के हलक से निकली चीख को सुनकर ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही मासूमों के परिजन उन्हें लेकर पटोरी के एक निजी अस्पताल में भागे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रोते-बिलखते परिजन मासूमों के शव को लेकर घर लौट आये. घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष असगर इमाम, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ सोहन राम, एसआइ बृजकिशोर प्रसाद, भाजपा नेता राजकपूर सिंह व राजेश कुमार सिंह घटना का जायजा लेने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें