अब तक पुलिस ने आठ गाडि़यों को किया है बरामद शाहपुर पटोरी . पटोरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चोरी की बाइक बरामदगी अभियान के बाद चोरी के वाहनों को खरीदने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है. इस क्रम में मंगलवार की देर शाम दक्षिणी धमौन गांव स्पलेंंडर प्लस बाइक बरामद की गयी है. उक्त गाड़ी का नंबर बीआर 01बीके/5017 है. गाड़ी पॉलीथिन से ढका मिला. गश्ती के दौरान पटोरी थाना के दारोगा जागेश्वर राय ने उक्त वाहन बरामद की. बाइक चोर गिरोह के खुलासा होने के बाद अबतक पटोरी पुलिस ने आठ गाड़ी बरामद कर चुकी है. जिसमें पांच गाड़ी निशानदेही पर पकड़ा गया. वहीं तीन गाड़ी लावारिस अवस्था में बरामद हुई. थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि गिरोह का खुलासा होने पर लगातार छापेमारी की जा रही है और चोरी से ऐसे वाहनों का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोर गिरोह का खुलासा होने तथा गाड़ी की बरामदगी होने के बाद जिनकी गाड़ी चोरी हुई वे पटोरी थाना आकर गाड़ी की पहचान कर रहे है. मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय सहित कई जिलों के लोगों द्वारा पटोरी आकर गाड़ी की पहचान की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पटोरी में मिली लावारिस बाइक
अब तक पुलिस ने आठ गाडि़यों को किया है बरामद शाहपुर पटोरी . पटोरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चोरी की बाइक बरामदगी अभियान के बाद चोरी के वाहनों को खरीदने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है. इस क्रम में मंगलवार की देर शाम दक्षिणी धमौन गांव स्पलेंंडर प्लस बाइक बरामद की गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement