फोटो संख्या : 7प्रतिनिधि, रोसड़ा. शहर की लचर सफाई व्यवस्था से आजिज होकर स्थानीय क्षेत्रीय संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को महावीर चौक पर नगर पंचायत के ईओ जमाल अख्तर अंसारी का पुतला दहन किया. मौके संगठन के संयोजक अनीश राज की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विगत कुछ महीनों से नाले एवं कूड़े की सफाई नहीं होने से शहर में कचरों का अंबार लगा है. इसकी सफाई कराने में नगर पंचायत प्रशासन विफल साबित हुई है. सफाई नहीं होने से गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. साथ ही बच्चों में बीमारी भी फैलने लगी है. वक्ताओं ने कहा कि अगर अविलंब सफाई व्यवस्था दुरु स्त नहीं की गयी तो अब उग्र आंदोलन किया जायेगा. सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 24 जुलाई को पूरे शहर में सांकेतिक रूप से चक्का जाम किया जायेगा. बता दें कि मोरचा द्वारा पूर्व में सफाई व्यवस्था को लेकर एसडीओ एवं ईओ को ज्ञापन दिया गया था. इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी कर दी गयी. मौके पर अध्यक्ष संतोष सुमन, मनीष सिंह, सुंदरम सूर्यवंशी, कुमार अमित, अभिषेक चौहान, कुंदन सिंह, गौतम राज, पंकज मंडल, फिरोज अंसारी, पंकज लाल, नागनाथ राय, प्रणव प्रशांत, कुमुद रंजन आदि उपस्थित थे.
Advertisement
सफाई व्यवस्था से खिन्न मोर्चा ने इओ का फूंका पुतला
फोटो संख्या : 7प्रतिनिधि, रोसड़ा. शहर की लचर सफाई व्यवस्था से आजिज होकर स्थानीय क्षेत्रीय संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को महावीर चौक पर नगर पंचायत के ईओ जमाल अख्तर अंसारी का पुतला दहन किया. मौके संगठन के संयोजक अनीश राज की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इसे संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement