Advertisement
बदमाशों ने 26 हजार लूटे
एक कंपनी में कार्यरत महिला को बनाया निशाना समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजखंड गांव में सोमवार को बंधन फाइनेंस कंपनी के महिला कर्मी राखी बख्शी से अपराधियों ने 26 हजार रुपये छीन लिये. महिला के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधियों में से एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले […]
एक कंपनी में कार्यरत महिला को बनाया निशाना
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजखंड गांव में सोमवार को बंधन फाइनेंस कंपनी के महिला कर्मी राखी बख्शी से अपराधियों ने 26 हजार रुपये छीन लिये. महिला के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधियों में से एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गये अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के जितवारपुर फरपुरा गांव निवासी अशर्फी राय के पुत्र रॉबिन राय के रुप में की गयी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंधन फाइनेंस कंपनी में राखी बख्शी सीनियर क्रेडिट ऑफिसर के रुप में काम करती है. अन्य दिनों की भांति वह सोमवार को शंभूपट्टी में स्वयं सहायता समूह के ऋणधारक महिला सदस्यों से पैसे वसूल कर लौट रही थी. इसी क्रम में राजखंड के निकट पहुंचते ही दो अपराधियों ने उसका जबरन रास्ता रोक लिया.
साथ ही रुपये वाले बैग छीन लिये. महिला कर्मी ने बताया है कि उस बैग में वसूल की गयी करीब 26 हजार 90 रुपये मौजूद थे. छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उसे धमकाते हुए एक ओर जाने लगे. जिसके बाद उसने बुलंद हौसले से शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों की नजर उस तक पहुंची तो महिला ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए भाग रहे अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगायी.
जिसके बाद ग्रामीण गोलबंद होकर भाग रहे अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया. कुछ दूर जाने के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे एक अपराधी को दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली. जबकि दूसरा फरार हो गया. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गये अपराधी को सौंप दिया. रुपये वाला बैग लेकर दूसरा अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार का बताना है कि मामले की जांच की जा रही है.
दुकान में घुस की मारपीट, 15 हजार छीने
समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित पोशाक महल प्रतिष्ठान में रविवार की रात करीब 9.30 बजे कुछ लोग घुस गये. इसके साथ ही दुकानदार से मारपीट की व 15 हजार रुपये छीन लिये.
पीड़ित ने घटना को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है. जबकि तीन अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया है. नामजद लोगों में परवेज अहमद उर्फ पप्पू मस्तान व जावेद अहमद उर्फ गुड्डू मस्तान शामिल हैं. दोनों आरोपित मूलचंद रोड के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव निवासी मो. खुर्शीद आलम ने कहा है कि रविवार की रात अचानक आरोपित उसकी दुकान पर आ धमके. साथ ही गाली गलौज करते हुए दस हजार रुपये रंगदारी के रुप में देने की बात कही. ऐसा नहीं करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ ही जेब में रखे 15 हजार रुपये पप्पू मस्तान ने जबरन निकाल लिये. इसके साथ ही कुछ जींस के कपड़े लेकर मौके से निकल गया. जिसके बाद वह घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
टायर व्यवसायी के 1.75 लाख रुपये गायब
समस्तीपुर : शहर के मगरदही घाट स्थित नारायण टायर हाउस के गेट से सोमवार को व्यवसायी के 1.75 लाख रुपये गायब हो गये. घटना को लेकर व्यवसायी बद्री नारायण ने नगर थाने को सूचना दी गयी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति ही सोमवार की सुबह करीब 9 बजे बद्री नारायण अपनी टायर दुकान पर पहुंचे. दुकान खोलने के लिए उन्होंने अपनी जेब से चाबी बाहर निकाली. फिर हाथ में रखे रुपये वाले झोले को बगल में रख दिया. चाबी से ताला खोलकर जैसे ही वह झोले की ओर देखा तो झोला गायब पाया.
जिसके बाद उनके होश उड़ गये. उन्होंने पहले तो अपने स्तर से आसपास ही झोले की खोजबीन की. परंतु उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला. जिसके बाद परेशान टायर व्यवसायी ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश आरंभ कर दी है. समाचार प्रेषण तक रुपये वाले झोले का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement